3 लाख की धोखाधड़ी… नौकरी लगाने के नाम पर ली रकम… जारी किया फर्जी नियुक्ति पत्र… फरार युवक अब सरकंडा पुंलिस की गिरफ्त में…

नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधडी करने वाला फरार आरोपी चढा सरकंडा पुलिस के हत्थे… 3 लाख की धोखाधड़ी… नौकरी लगाने के नाम पर ली रकम… जारी किया फर्जी नियुक्ति पत्र…

बिलासपुर, मार्च, 19/2023

सरकंडा पुंलिस ने धमतरी से एक युवक को गिरफ्तार किया है आरोपी ने नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख रूपये लेकर पीड़ित से धोखाधड़ी किया था युवक ने पीड़ित को फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर जेडी ऑफिस में तृतीय श्रेणी क्लर्क के पद पर नौकरी लग गयी है बोल कर पैसे लिए थे। ज्वाइनिंग लेटर को ले कर जब पीड़ित ने जानकारी ली तो पता चला कि फर्जी नियुक्ति पत्र जारी किया गया है। जिसकी शिक़ायत सरकंडा थाने में की गई थी।

सरकंडा पुंलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थिया श्रीमति स्वाति पाण्डेय पति सौरभ तिवारी निवासी कपिल नगर सरकण्डा ने 10 सितंबर 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके भाई ऋषभ का परिचय संतोष श्रीवास नामक व्यक्ति से जिला अस्पताल बिलासपुर में हुआ था, जिसने चर्चा दौरान नीरज लाल द्वारा आई.टी.आई. कोनी में नौकरी लगवा देने की बात बताने पर संतोष श्रीवास के माध्यम से जून 2018 में नीरज लाल के निवास स्थान गीतांजली सिटी फेस-2 में नौकरी लगाने के नाम पर 3,00,000 / – रू. नगद दिये उसके बाद नीरज लाल द्वारा भारत सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली का नौकरी के लिये प्रमाण पत्र दिया और बताया कि जे. डी. ऑफिस तृतीय मंजिल कम्पोजिट बिल्डिंग बिलासपुर में स्थाई रूप से तृतीय श्रेणी कलर्क के पद पर आपकी नियुक्ति हो गई तब जे. डी. आफिस पहुंचकर नौकरी के संबंध में पता लगाई तो पता चला कि नीरज लाल द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर 3,00,000/- रू लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर धोखाधड़ी किया है।

पीड़िता के रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी की खोजबीन की गई आरोपी रिपोर्ट बाद से लगातार फरार चल रहा था, जिसकी पतासाजी दौरान तकनीकी साक्ष्य एकत्र किया गया जिस पर आरोपी नागपुर महाराष्ट्र एवं धमतरी छ.ग. में आना-जाना कर लूक छिप रहा है, उक्त तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी पतासाजी के संबंध में एसपी बिलासपुर संतोष कुमार सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपी की तत्काल गिरफ्तार करने टीम भेजने निर्देशित किया गया। टीम तैयार कर आरोपी नीरज लाल को धमतरी से विधिवत् गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. फैजुल होदा शाह, उनि सत्यनारायण देवांगन, प्र.आर. प्रमोद सिंह, आर. मनोज बघेल, धर्मेन्द्र कुमार, विवेक राय, सोनू पाल, राहुल सिंह, मिथलेश सोनी का विशेष योगदान रहा ।

नाम आरोपी…

नीरज लाल पिता जूलियस लाल उम्र 36 वर्ष निवासी गीतांजली सिटी फेस-2, थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक 2023 पारित करने पर प्रेस क्लब सचिव इरशाद अली ने प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री का जताया आभार... अतिरिक्त भूखंड आवंटन का वायदा दिलाया याद, मिला उचित आश्वासन ...

Sun Mar 19 , 2023
छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक 2023 पारित करने पर प्रेस क्लब सचिव इरशाद अली ने प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री का जताया आभार… अतिरिक्त भूखंड आवंटन का वायदा दिलाया याद, मिला उचित आश्वासन … बिलासपुर, मार्च, 19/2023 रविवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर पहुंचे। इस […]

You May Like

Breaking News