रेल्वे में नौकरी लगाने के नाम पर 6 लाख की धोखाधड़ी… 6 महीने से था फरार… सरकंडा पुंलिस ने कोरबा से किया गिरफ्तार…

रेल्वे में नौकरी लगाने के नाम पर 6 लाख की धोखाधड़ी… 6 महीने से था फरार… सरकंडा पुंलिस ने कोरबा से किया गिरफ्तार…

बिलासपुर, मार्च, 30/2023

अशोक नगर में रहने वाले अश्वनी द्विवेदी को तोरवा के अभिषेक पटेल से पहचान हुई थी जिसके बाद अभिषेक ने रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर अश्वनी से 8 लाख रुपये मांगे, 6 लाख लेने के बाद ना नौकरी मिली ना पैसे वापस मिले परेशान अश्वनी ने सरकंडा थाने में शिकायत की जिसके बाद आरोपी फरार हो गया था पुंलिस ने 6 महीने बाद आरोपी को कोरबा से गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी अश्वनी कुमार द्विवेदी पिता गंगोत्री द्विवेदी उम्र 41 वर्ष निवासी डीएलएस कॉलेज के पास अशोक नगर सरकण्डा ने 26 अगस्त 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह जमीन खरीदी बिक्री का काम करता है, जिससे अभिषेक पटेल निवासी तोरवा के साथ पहचान हुआ था, जो अपने रिस्तेदार को रेल्वे जोन बिलासपुर में उच्च पद कार्यरत् होना एवं रेल्वे विभाग में अच्छी पहुंच होना बताते हुये पुत्र अमन द्विवेदी को पोर्टर के पद पर नौकरी लगवा देने का आश्वासन देते हुये 8 लाख रू. मांग किया जिस पर प्रार्थी 8 लाख रूपये देने में असमर्थता जताने पर 6 लाख रूपये वर्तमान में देने एवं 2 लाख रूपये नौकरी लगने के बाद देने की बात कहने पर प्रार्थी ने कर्ज लेकर अभिषेक पटेल को 6 लाख रूपये डीएलएस कालेज के पास अशोक नगर में देने पर अभिषेक पटेल द्वारा 2 माह में नौकरी लगा देने का आश्वासन देकर इकरारनामा लिख कर दिया किन्तु समय पर नौकरी नहीं लगाया और न ही रकम वापस किया, रकम मांग करने पर परेशान मत करो कहता है।

प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 972 / 2022 धारा 420 भादवि दर्ज कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी, आरोपी रिपोर्ट बाद से लगातार फरार चल था, जिसकी पतासाजी दौरान तकनीकी साक्ष्य एकत्र किया गया जिस पर आरोपी कोरबा – जांजगीर एवं अपने घर तोरवा में आना-जाना कर लुकने छिपने की जानकारी मिली, उक्त तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी पतासाजी के संबंध में एसपी संतोष कुमार सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। टीआई ने टीम तैयार कर आरोपी अभिषेक पटेल को कोरबा जिले से विधिवत् गिरफ्तार किया गया है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. फैजुल होदा शाह, ASI देवेन्द्र तिवारी, प्र.आर. प्रमोद सिंह, आर. मनोज बघेल, धर्मेन्द्र कुमार, विवेक राय, सोनू पाल, राहुल सिंह, संजीव जांगड़े, का विशेष योगदान रहा ।

गिरफ्तार आरोपी…

अभिषेक पटेल पिता गुहाराम पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी पटेल मोहल्ला तोरवा, थाना तोरवा जिला बिलासपुर छ.ग.

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

बिलासपुर में स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज की धर्मसभा 12 अप्रैल को... पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक एवं शैलेश पांडे ने कहा-सभी धर्म एवं समाज के लोगों की होगी भागीदारी...

Sun Apr 2 , 2023
जगतगुरु स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज की धर्म सभा 12 अप्रैल को… पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक एवं शैलेश पांडे ने कहा-सभी धर्म एवं समाज के लोगों की होगी भागीदारी… तीन दिवसीय आयोजन की शुरुआत कलश यात्रा से होगी… बिलासपुर, अप्रैल, 02/2023 जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज 11 अप्रैल को […]

You May Like

Breaking News