इसरो वैज्ञानिक की हत्या में गे पार्टनर को पुलिस ने गिरफ्तार किया
पुलिस का कहना है कि आरोपी पैसों के लिए वैज्ञानिक को ब्लैकमेल करता था
आरोपी के कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज के जरिए सुलझा मर्डर का केस
लैब कर्मचारी आरोपी श्रीनिवास ने हत्या वाले दिन भी वैज्ञानिक के साथ संबंध बनाने की बात कबूली ।
हैदराबाद/ इसरो के वैज्ञानिक एस सुरेश कुमार की हत्या में पुलिस ने एक लैब कर्मचारी को अरेस्ट किया है। 56 साल के नैशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर के वैज्ञानिक की हत्या से पहले आरोपी जे श्रीनिवास ने ऑनलाइन मर्डर करने के तरीकों के बारे में खोजा था। पुलिस का कहना है कि 39 साल के आरोपी लैब कर्मचारी और वैज्ञानिक के बीच शारीरिक संबंध भी थे। आरोपी ने पैसे नहीं मिलने के कारण वैज्ञानिक की हत्या कर दी।
गे पार्टनर ने की वैज्ञानिक की हत्या शहर के पुलिस कमिश्नर अंजनि कुमार ने कहा कि आरोपी और सुरेश कुमार के बीच शारीरिक संबंध भी थे। पुलिस का कहना है कि सुरेश को आरोपी पैसों के लिए ब्लैकमेल करता था और जब उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया तो उसने वैज्ञानिक की हत्या कर दी। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। कुमार के अनुसार, ‘अमीरप्रीत के फ्लैट पर सुरेश कुमार अक्सर जाते थे, यह हमें शुरुआती जांच में ही पता चला।’
पढ़ें:हैदराबाद: ISRO साइंटिस्ट की संदिग्ध मौत, पुलिस को हत्या का शक
आरोपी के खिलाफ कॉल डिटेल समेत कई सबूत
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने से पहले पर्याप्त सबूत का भी दावा किया। पुलिस टीम ने बताया, ‘मृतक वैज्ञानिक की कॉल डिटेल निकालने के बाद हमने उनके ब्लड और बालों के सैंपल लिए। इसके साथ ही घटनास्थल पर से हमने आरोपी के भी बल्ड, बालों के सैंपल बरामद किए। अलग-अलग जगहों से हमने सीसीटीवी फुटेज जमा किए। पर्याप्त सबूतों के बाद आरोपी श्रीनिवास को अरेस्ट किया।’
पुलिस जांच में आरोपी ने शारीरिक संबंध की बात कबूली
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने जांच के दौरान बताया कि उसके वैज्ञानिक के साथ शारीरिक संबंध थे। पुलिस कमिश्नर ने बताया, ‘पिछले 2 महीने से दोनों के बीच शारीरिक संबंध थे। आरोपी को संबंध के बदले पैसे की उम्मीद थी, लेकिन जब यह नहीं हुआ तो उसने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पैसे नहीं मिलने के बाद उसने वैज्ञानिक की हत्या कर दी।’
मौत वाले दिन भी वैज्ञानिक ने किया था पार्टनर के साथ सेक्स
पुलिस ने बताया कि श्रीनिवास ने 50 हजार रुपयों की मांग की थी, लेकिन वैज्ञानिक ने पैसे देने से इनकार कर दिया। पुलिस के अनुसार, ’30 सितंबर के दिन वैज्ञानिक की हत्या हुई थी, उस रोज भी दोनों ने शारीरिक संबंध बनाया था। सेक्स के बाद आरोपी ने पैसों की मांग की और मृतक ने इनकार कर दिया। इसके बाद आरोपी ने मृतक के सिर पर छड़ी से हमला किया और उनकी मौत हो गई। अगले दिन हमें फ्लैट से उनकी नग्न अवस्था में लाश मिली थी।’ पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से मृत वैज्ञानिक के घर से 2 सोने की अंगूठी और सेलफोन भी बरामद कर लिया।(साभार नवभारत टाईम्स)
Author Profile

Latest entries
बिलासपुर2023.06.06तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने आधा दर्जन गाड़ियों को मारी ठोकर… 2 युवक घायल… कार चालक गिरफ्तार
बिलासपुर2023.06.06फील इस्पात विस्तार के खिलाफ ग्रामीण हुए लामबंद… विश्व पर्यावरण दिवस पर कलेक्ट्रेट में जमकर की नारेबाजी… मांग पूरी नही तो होगा वृहद आंदोलन…
छत्तीसगढ़2023.06.05ट्रांसफर ब्रेकिंग : TI, SI, की जारी हुई तबादला सूची… DGP ने जारी किया आदेश…
बिलासपुर2023.06.03मौत का ब्लैक स्पॉट…एनएच 130… रतनपुर सेंदरी मार्ग में रोजाना हो रहे हादसे… अधिकारियों की लापरवाही बनी आफत… समाधान करे वर्ना होगा जनआंदोलन…
