वीर नारायण सिंह जी की शहादत का ऋणी रहेगा देश- शैलेश पाण्डेय… शहादत दिवस पर शामिल हुए नगर विधायक….

वीर नारायण सिंह जी की शहादत का ऋणी रहेगा देश- शैलेश पाण्डेय… शहादत दिवस पर शामिल हुए नगर विधायक….

बिलासपुर, दिसंबर, 19/2022

करगी रोड कोटा गोंडवाना गणतंत्र, गोंडी धर्म संस्कृति के तत्वाधान में विकास खंड के अंतर्गत मौहरखार ग्राम पंचायत में वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदित्य दीक्षित रहे। रामा बघेल , बी पी ठाकुर पी एस पट्टा ,घनश्याम जगत, चिंताराम ध्रुव, प्रदीप परमार, जनपद सदस्य अश्वनी टोडर रही, मुख्य अतिथि की आसंदी से शैलेश पांडे ने बताया कि वीर नारायण सिंह बिंझवार छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद रहे। वीर नारायण सिंह का जन्म छत्तीसगढ़ के सोनाखान में 1795 में जमींदार परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम राम राय था। इनके पूर्वजों के पास 300 गांवों की जमींदारी थी। वीर नारायण सिंह बिंझवार महान क्रां‍तिकारी ने छत्तीसगढ़ के महान् स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं अमर शहीद के शहादत दिवस पर उन्हें नमन किया तथा गोंडवाना समाज द्वारा बाउंड्री वॉल की मांग के लिए 10 लाख रुपए सैंक्शन कराने का आश्वासन दिया।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने बताया कि शहीद वीर नारायण सिंह प्रदेश के महान् स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। उन्होंने गरीबों एवं आदिवासी जनता की भलाई और ब्रिटिश सरकार की गुलामी से देश को स्वतंत्र कराने के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी थी। ऐसे ही महान नायकों एवं उनके बलिदान से आज हम आजाद हवा में सांस ले रहे हैं। इस अवसर पर यासीन खान रतनपुर हरीश चौबे नंदू पत्रकार अमीनुद्दीन सिराज छेरकाबाधा , प्रदीप गुप्ता तथा गोंडवाना समाज के वरिष्ठ, कनिष्ठ आदि लोग उपस्थित थे।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

मुख्यमंत्री गुरू घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए...  गुरूगद्दी पर मत्था टेक राज्य की खुशहाली के लिए लिया आशीर्वाद...  बाबा के रास्ते पर चलकर ही समाज एवं राष्ट्र का विकास संभव... किसान हितैषी नीतियों से खेती अब हुआ लाभ का धंधा : भूपेश बघेल...

Mon Dec 19 , 2022
मुख्यमंत्री गुरू घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए… गुरूगद्दी पर मत्था टेक राज्य की खुशहाली के लिए लिया आशीर्वाद… बाबा के रास्ते पर चलकर ही समाज एवं राष्ट्र का विकास संभव… बोड़सरा धाम, बिल्हा एवं पत्थरखदान में सतनामी समाज के सामुदायिक भवन के लिए 1.60 करोड़ की घोषणा… किसान हितैषी […]

You May Like

Breaking News