पुराना बस स्टैंड के जलभराव से मिलेगी स्थाई मुक्ति, बनेगा बड़ा नाला… यातायात सुगम बनाने परिवतिर्त किया गया मार्ग…
बिलासपुर, मई, 24/2023
एक लंबे अरसे से पुराना बस स्टैंड के लोग जलभराव की बड़ी समस्या से जूझते आ रहे हैं, नगर निगम इस संबंध में गंभीरता दिखाते हुए एक विशाल नाले का निर्माण करने जा रही है। यह नाला सी0एम0डी0चौक की ओर से आकर पुरना बस स्टैंड होते हुए आगे जवाली नाला में जोड़ा जाएगा। नाला का आकार काफी वृहद होगा, इसलिए पुराना बस स्टैंड में श्याम प्रसाद मुखर्जी चौक से अग्रसेन चौक की ओर आने वाली एक तरफ की सड़क कुछ दिनों के लिए स्थाई रूप से बंद रहेगी। जिसके कारण रास्ता बदला गया है।
परिवतिर्त मार्ग…
01- रविंद्र नाथ टैगोर चौक की ओर से पुराना बस स्टैंड की ओर आने वाले यातायात को डायवर्टेड किया जाएगा, जो सीधे तारबाहर चौक होते हुए, सीएमडी चौक,अग्रसेन चौक की ओर जाएंगे।
02-इसी प्रकार सीएमडी चौक से होकर पुराना बस स्टैंड आने वाला वाहन सीधे तारबहार, टैगोर चौक होकर जाएगा।
आम जनता से अपील है कि इस विशाल नाला निर्माण कार्य के समय यातायात के परिवर्तित मार्ग उपयोग करे। जिससे आवागमन में परेशानी ना हो।
Author Profile

Latest entries
राजनीति2023.09.13कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन… घंटो रोकी गई मालगाड़ी… स्टेशन में जमकर हंगामा… नारेबाजी, धरना प्रदर्शन, झूमाझटकी…
राजनीति2023.09.13बिलासपुर ब्रेकिंग : रेल रोको आंदोलन कांग्रेस ने कोटा से की शुरूवात बिलासपुर में भी प्रदर्शन जारी… जिलाध्यक्ष केशरवानी ने सैकड़ो समर्थको के साथ रोकी ट्रेन…
राजनीति2023.09.12विधायक बांधी के नेतृत्व मे अनुसूचित वर्ग सहित 100 से अधिक लोगो ने भाजपा का थामा दामन… विधायक बांधी पर महिलाओं ने जताया भरोसा….
अपराध2023.09.12ब्रेकिंग : गैस सिलेंडर की कालाबाजारी… 57 सिलेंडरों का जखीरा बरामद… खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाई….
