“उम्र 55 की दिल पचपन का” कार्यक्रम 10 अप्रैल को लखीराम एडिटोरियल हाल में…. राजस्व मंत्री होंगे मुख्य अतिथि…

“उम्र 55 की दिल पचपन का” कार्यक्रम 10 अप्रैल को लखीराम एडिटोरियल हाल में…. राजस्व मंत्री होंगे मुख्य अतिथि…

बिलासपुर, अप्रैल, 09/2023

55 साल के उम्र दराज हमारे दादा- दादी, नाना- नानी मंच पर अपनी जलवा बिखेरती नजर आएंगी। हां यह सच है.! “पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन” द्वारा आयोजित कार्यक्रम “उम्र 55 की दिल पचपन का” कार्यक्रम 10 अप्रैल को लखीराम एडिटोरियल हाल में दोपहर 3 बजे आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयसिंह अग्रवाल (राजस्व मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन ) , अध्यक्षता शैलेष पांडेय ( विधायक, बिलासपुर ), अतिविशिष्ट अतिथि शेख नजरुद्दीन (सभापति, नगर निगम बिलासपुर), एस.पी चतुर्वेदी (सामाजिक कार्यकर्ता)सुशील रामदास अग्रवाल (प्रदेश उपाध्यक्ष,चेंबर ऑफ कामर्स, छत्तीसगढ़), श्री संजय दुबे (चेयरमैन सीएमडी कॉलेज,बिलासपुर ) होंगे।

पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन की फाउंडर/चेयरमैन श्रीमति पायल लाठ ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारे बुजुर्ग दादा,दादी, नाना, नानी को मंच प्रदान कर उनके जीवन में थोड़ी सी खुशीओ के रंग भरने की हमारे फाउंडेशन द्वारा कोशिश की गई है, ताकि इस उम्र में भी वे अपने जीवन का आनंद ले सके। उनके इस आनंद में जस्टिस तनखा मेमोरियल के नन्हे मुन्ने बच्चे उनका साथ देंगी ताकि उन्हें अपने पोता – पोती की फीलिंग महसूस हो सके।

साथ ही इस कार्यक्रम में हमारे फाउंडेशन द्वारा समाज के अलग – अलग क्षेत्रो के लोगो को उनके उत्कृष्ट एवम सराहनीय कार्यों के लिए “प्रशस्ति पत्र” दे कर सम्मानित भी की जायेगी। जिसमे सामाजिक कार्यकर्ताओ, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, पत्रकारो आदि क्षेत्रों के लोग शामिल है। ताकि समाज के लिए और बेहतर कार्य करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन मिल सके। कार्यक्रम को सफल बनाने फाउंडेशन के उपाध्यक्ष चंचल सलूजा, शब्द लाठ, वंदना जाजोदिया आदि निरंतर जुटे हुए है।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

शराब का टोटा... करोडो की कमाई वाले जिले में नहीं मिल रही दारू... भटक रहे मदिराप्रेमी...

Sun Apr 9 , 2023
शराब का टोटा… करोडो की कमाई वाले जिले में नहीं मिल रही दारू… भटक रहे मदिराप्रेमी… बिलासपुर, अप्रैल, 09/2023 प्रदेश समेत जिले के लगभग सभी दुकानो में शराब की कमी पिछले कुछ दिनों से देखी जा रही है। करीब 3 करोड़ का रोजाना शराब का कारोबार करने वाला बिलासपुर के […]

You May Like

Breaking News