ब्लाक कांग्रेस कमेटी 2 द्वारा बुधवार को कांग्रेस भवन में बैठक आहूत की गई , बैठक को सम्बोधित करते हुए शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर गांधी जी के 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में सभी ब्लाकों में ” गांधी विचार पद यात्रा ” आयोजन किया जाना है और गांधी जी के विचार,सिद्धांत को जनजन तक पहुंचाना है ,वही ब्लाक 2 के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने बाताया कि 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक पद यात्रा चलेंगी हम सब कांग्रेस जन हैंडबिल के माध्यम से गांधी जी के विचार और भूपेश सरकार की उपलब्धि को पहुंचाएंगे पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है ।
बैठक को शेख गफ्फार,रविन्द्र सिंह,सीमा पांडेय,शहजादी कुरैशी,शैलेन्द्र जायसवाल,ऋषि पांडेय,धर्मेश शर्मा,आशा पांडेय,सुबोध केशरी,उदय सिंह,सुभाष सराफ, ने सम्बोधित किया । बैठक में राजेश पांडेय,राकेश शर्मा देवेंद्र सिंह,,दीपांशु श्रीवास्तव, सरिता शर्मा,चित्रलेखा कंस्कार,नीलेश मंडेवार,विक्की आहूजा,सुदेश नंदिनी,आदि थे ।
कार्यक्रम :-
11 अक्टूबर को गांधी चौक से गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वार्ड नगर निगम के पुराना वार्ड क्रमांक 33 मधुबन से होते हुए वार्ड क्रमांक 38 जगमल चौक में समाप्त होगी,,,
12 अक्टूबर जगमल से प्रारंभ होकर वार्ड क्रमांक 39 एवँ वार्ड क्रमांक 40 तोरवा धानमंडी में समाप्त होगी ।
13 अक्टूबर को वार्ड क्रमांक जगमल चौक से शुरू होकर गुजरती भवन होते हुए 36,37,35 रवींद्रनाथ टेगौर चोक में समाप्त ।।
14 अक्टूबर को रविन्द्र नाथ टैगोर चौक से शुरू होकर वार्ड क्रमांक 34,29,28 में मानसरोवर चौक में समाप्त होगी ।।
15 अक्टूबर को मानसरोवर चौक से शरू होकर वार्ड क्रमांक 27,23 होकर देवकीनंदन चौक होते हुए वार्ड क्रमांक 24 रामनगर में समाप्त होगी ।।
16 अक्टूबर को रामनगर से शुरू होकर वार्ड क्रमांक 25,24,30 के सावधर्म शाला में समाप्त होगी,,
17 अक्टूबर को सावधर्म शाला से शरू होकर वार्ड क्रमांक 31,32 कतियापारा होते हुए गाँधी चौक में समाप्त होगी ।।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर13/10/2025त्योहारी मांग और वैश्विक संकेतों से चमका सोना-चांदी बाजार, कमल सोनी बोले — “तेजी बरकरार, पर सावधानी जरूरी”
Uncategorized11/10/2025‘लोकल तड़का 3.0’ का सामाजिक प्रयास… राउंड टेबल, लेडीस सर्कल और 41 क्लब मिलकर करेंगे शिक्षा की नई पहल… हर मुस्कान के पीछे एक क्लासरूम… बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए जुटेगा शहर…
बिलासपुर10/10/2025बेलतरा विधायक सुशांत ने किया निगम क्षेत्र में विकास कार्यों का भूमिपूजन…
बिलासपुर09/10/2025नगर पालिका अध्यक्ष नीलम विजय वर्मा का विकास पर फोकस — समाज भवन से लेकर सड़कों तक किए लाखों के कार्यों की घोषणा