• Wed. Oct 29th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

चिटफंड के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्यवाही… निर्मल इंफ़्राहोम कंपनी के फरार डायरेक्टरो पर बिलासपुर पुलिस ने कसा शिकंजा… करोड़ों के गबन का मामला… 6 गिरफ्तार…

चिटफंड कंपनी निर्मल इंफ़्रा होम के खिलाफ जिले में 1 तथा पूरे राज्य में 12 अपराध है दर्ज ।

जिले में 7 करोड़ सहित पूरे प्रदेश में 13 करोड़ से अधिक के गबन का है मामला ।

बिलासपुर, दिसंबर, 04/2021

प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के निर्देश के बाद चिटफंड कंपनियों के खिलाफ राज्य के लगभग सभी जिलों में पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है जिसमे अलग अलग कंपनियों के कई डायरेक्टरो को अलग अलग राज्यो से गिरफ्तार कर उन पर कार्यवाही की गई है और पुलिस की कार्यवाही अभी भी जारी है। शासन का मुख्य एजेंडा चिटफण्ड के प्रकरणों पर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने व निवेशकों की धन वापसी की कार्यवाही कराना है, इसी कड़ी में निर्मल इंफ़्राहोम कार्पोरेशन लिमिटेड विरूद्ध जिला एवं राज्य के दर्ज प्रकरणों में फरार चल रहे डायरेक्टर्स आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

चिटफंड के मामले में कार्यवाही को लेकर शासन सख्त है जिसके बाद एसएसपी दीपक कुमार झा के निर्देश पर एवं एएसपी रोहित कुमार झा , एसडीओपी आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में कोटा थाने में 420, 34 भादवि एवं छ0ग0 के निक्षेपको के हितो का सरक्षण अधिनियम 2015 की धारा 10 व धन परिचालन अधिनियम 1978 की धारा 4.5.6 दर्ज किया गया है, जिसमें लगभग 07 करोड़ रूपये की ठगी की गई है। मामले में 06 आरोपियों की जानकारी जुटाई गई जिसमें सभी 06 आरोपी भुवनेश्वर जेल उड़िसा में होने की जानकारी मिलने पर न्यायालय से प्रोडक्शन वारण्ट जारी कराकर प्रोडक्शन वारण्ट भुवनेश्वर जेल ओडिसा से तामील कराया गया, एवं उक्त आरोपियों को नियमानुसार नियत तिथि 04 दिसंबर को न्यायालय पेश कर अन्य कार्यवाही विधिवत की जा रही है।

दुगुना तीगुना पैसा का देते थे लालच

निर्मल इन्फ्राहोम कार्पोरेशन लिमिटेड कंपनी के आरोपियों के द्वारा लोगो को पैसा दोगुना तीन गुना होने के लालच देकर उनको अपने जाल में फंसाकर पैसा जमा कराया जाता था बाद में कंपनी बंद कर फरार हो गयी। कंपनी के विरूद्ध जिले में लगभग 2972 आवेदन प्राप्त हुआ है।

प्रदेश के 8 जिलों में दर्ज है मामले…

निर्मल इन्फ्राहोम कार्पोरेशन लिमिटेड कंपनी के खिलाफ बिलासपुर जिले में 01 मामला दर्ज है इसके अलावा राज्य में कुल 12 मामले दर्ज है जिसमें ठगी गई रकम लगभग 13 करोड़ से अधिक है। उक्त आरोपियों डायरेक्टरों के विरूद्ध जिला बिलासपुर पुलिस में 01 अपराध, कांकेर 01, रायगढ़ 01, सरगुजा 04, बलौदाबाजार 01, दंतेवाड़ा
01, बेमेतरा 01, रायपुर 02, अपराध दर्ज है।

आरोपियों और कंपनी की संपत्ति होगी कुर्क…

प्रकरण में आरोपी एवं कंपनी के विरूद्ध संपत्ति चिन्हित कर ली गई है जिसकी कुर्की हेतु अग्रिम कार्यवाही की जाएगी । जिसमें कंपनी की संपत्ति हरीत शर्मा के नाम से खरोरा तहसील तिल्दा रायपुर में 1450 वर्गफुट जमीन की चिन्हित किया गया है इसके अलावा कंपनी के नाम से म0प्र0, बालाघाट, खण्डवा, मथुरा, राजगढ़, देवास, भोपाल, भींड, व अहमदनगर महाराष्ट्र में संपत्ति होने की जानकारी मिली है, जिसकी नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। पूरे मामले की कार्यवाही में थाना प्रभारी कोटा दिनेश चन्द्रा, उप निरीक्षक अशोक द्विवेदी, स उ नि हेमसागर पटेल, आर. 1165 शैलेंद्र दिनकर की विशेष भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी…

  1. अभिषेक सिंह चौहान पिता आनंद चौहान उम्र 37 वर्ष सा. गुलमोहर कॉलोनी अरेहारील जिला साजापुर म० प्र०.
  2. हरिश शर्मा पिता अशोक शर्मा उम्र 33 वर्ष सा0 96 आवास कालोनी थाना कालीपीपल जिला शाजापुर म.प्र.,
    03.निरंजन सक्सेना पिता अशोक चन्द्राकर उम्र 43 वर्ष सा० शाजापुर म.प्र.
  3. लखन सोनी पिता जगदीश सोनी उम्र 35 वर्ष सा0 59 कर्मचारी कॉलोनी कालीपीपल मण्डी थाना कालीपीपल जिला शाजापुर म.प्र.
  4. प्रबल प्रताप सिंह पिता स्व.बदन प्रताप उम्र 38 साल साकिन भाई कोठी थाना माधवगंज जिला ग्वालियर म.प्र.
  5. आशीष चौहान पिता आनंद चौहान उम्र 36 पता आवास कालोनी पीपला भण्डी जिला साजापुर म०प्र०

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed