विश्वव्यापी ब्राम्हण एकता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए मणिशंकर पांडेय…
बिलासपुर, मई, 31/2023
बिलासपुर के मणिशंकर पाण्डेय को विश्वव्यापी ब्राम्हण एकता महासंघ का छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। नियुक्ति पत्र राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विवेकानंद पांडेय ने जारी कि है। विश्वव्यापी ब्राम्हण एकता महासंघ भारत सरकार मान्यता प्राप्त संगठन है।नियुक्त पत्र में बताया गया है कि मणिशंकर को संस्थापक पंडित सुभाष चन्द्र दीक्षित और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश दुबे की सहमति से छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।
संस्था से जारी नियुक्ति के अनुसार सामाजिक गतिविधियों में लगातार ब्राम्हण समाज समेत देश और अन्य जनहित मुद्दों को लेकर मणिशंकर पाण्डेय की भूमिका हमेशा प्रभावित करने वाली रही है। अलग अलग मंच और माध्यमों से उन्होने समाज की आवाज को हमेशा बुलन्द किया है। लेखन और सामाजिक गतिविधियों में मणिशंकर की भूमिका बहुत प्रभावशाली साफगोई वाली है। छत्तीसगढ़ में संगठन की जिम्मेदारी लेने के साथ ही संगठन को पूरा विश्वास है कि पाण्डेय अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ऊर्जा के साथ निर्वहन करेंगे।
Author Profile
Latest entries
धर्म-कला -संस्कृति08/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह में बच्चों की राधा-कृष्ण झांकी और महिलाओं की सजीव प्रतिभा ने बांधा समां
बिलासपुर08/09/2025“रावण दहन पर अड़े अरपांचल लोक मंच अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा, बोले– भले जेल जाना पड़े, पर परंपरा नहीं टूटेगी”…
बिलासपुर08/09/2025वोट चोर–गद्दी छोड़ आंदोलन से कांग्रेस ने दी भाजपा को सीधी चुनौती” “सीरियल किलर की तरह वोट चोरी कर बनाई सरकार : दीपक बैज”
धर्म-कला -संस्कृति08/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह 2025 : संगीत, खेल और उत्सव से सजा अग्रवाल समाज