• Sat. Jul 19th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

कलकत्ता में इंटर्न के साथ हुए रेप और जघन्य हत्याकांड के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी ने निकाली आक्रोश रैली… आरोपियों को फांसी देने की मांग….

बिलासपुर/ पेंड्रा, अगस्त, 21/2024

कलकत्ता में इंटर्न के साथ हुए रेप और जघन्य हत्याकांड के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी ने निकाली आक्रोश रैली… आरोपियों को फांसी देने की मांग….

कलकत्ता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कृत्य और हत्या के विरोध में पेंड्रा में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, मातृ शक्ति, दुर्गा वाहिनी के द्वार भयहरण हनुमान मंदिर से बड़ी संख्या में आक्रोश रैली निकाल कर दुर्गा चौक में दीप प्रज्ज्वलित कर मृत पीड़िता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गयी और हत्यारे को शीघ्र फांसी देने की मांग की गयी। श्रद्धांजलि सभा के पश्चात दुर्गा चौक में हनुमान चालीसा का पाठ और आरती की गई।

जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया ने कहा कि हमारे समाज में स्त्रियों के ऊपर किसी भी तरह का अत्याचार को सहन नहीं किया जा सकता है। इस तरह की घटना चाहे कहीं भी हो निंदनीय है सरकार को ऐसी घटनाओं को रोकने कड़े कानून बनाने चाहिए ताकि समाज के बीच रहने वाले ऐसे अपराधियों में डर का माहौल पैदा हो।

जिला उपाध्यक्ष सरोज पवार ने कहा कि भारत में महिलाओं को माँ का दर्जा दिया गया है महिलाओं को पूजा जाता है आज जो अपराध बंगाल में हुआ इसकी जितना भी निंदा करें कम है ऐसे अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर बीच चौक में खड़ा कर मौत की सजा देना चाहिए। यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस प्रदर्शन में डाक्टर भारत त्रिपाठी के साथ आक्रोश रैली में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए जिसमे स्वामी कृष्ण प्रपन्ना चार्य , विहिप जिला मंत्री सौरभ साहू,जिला सह मंत्री प्रकाश साहू,बजरंग दल ज़िला संयोजक सागर पटेल, ज़िला विद्यार्थी प्रमुख देवांश तिवारी,दुर्गा वाहिनी जिला सयोजिका वैशाली पाण्डेय,मीनू पांडेय,संतोषी साहू, आकांक्षा साहू, संतोषी गोस्वामी,पायल वैष्णव,दिव्या केशरी,संजना साहू, कशिश साहू, दीपाली साहू,रानी रजक, नीतू साहू, अंजू साहू, रानी यादव,श्रेया गुप्ता, रंजिता केशरी, निधि राठौर, रिया राठौर, गौरी राठौर,रेखा राठौर,सत्यम राठौर निशा राठौर,  अमन गुप्ता,राजा कश्यप,रतन विश्कर्मा,विमल मिश्रा प्रहलाद साहू,ब्रिजेश सोनी,नरेन्द्र केवट ,रमेश पाठकर,घनश्याम साहू,शुभम गुप्ता,शैलेश जायसवाल,अंकित साहू,सुजीत यादव ,हर्ष पटेल,श्रियांश सहित बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि अर्पित की।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

You missed