बिलासपुर, फरवरी, 072025
सरकारी खंभों में बैनर, पोस्टर, आचार संहिता उल्लंघन का आरोप… कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी नायक ने की निर्वाचन अधिकारी से शिकायत…
महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक ने जिला निर्वाचन अधिकारी ( ज़िला कलेक्टर बिलासपुर ) एवं बिलासपुर के ऑब्जर्वर विनीत नदनवार से भाजपा के महापौर प्रत्याशी एल पद्यमजा ( पूजा विधानी ) की अलग अलग लिखित शिकायत की है और मांग की है कि तत्काल पोस्टर,बैनर को बिजली खम्बो, सरकारी भवनों से हटाया जाए।
प्रमोद नायक ने अपनी शिकायत में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं ऑब्जर्वर को एड्रेस करते हुए लिखा है कि मैं कांग्रेस का महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक शिकायत करता हूं कि आज 7 फरवरी 2025 को बिलासपुर शहर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का रोड शो के लिए पूरे बिलासपुर शहर के बिजली खम्बे और सरकारी भवनों में पूजा विधानी ( एल पद्यमजा , भाजपा के महापौर प्रत्याशी ) और पार्षदों के फोटो और भाजपा के झंडे -बैनर से भर दिया गया है ,तत्काल सारी प्रचार सामग्री को हटाया जाए।
प्रमोद नायक ने कहा कि स्थानीय चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाता और किसी पार्टी या निर्दलीयो द्वारा उल्लंघन किया जाता है तो आदर्श आचार संहिता का पालन कराने की जिम्मेदारी ज़िला निर्वाचन और ऑब्जर्वर की है ,कांग्रेस ने लगातार इस विषय अपनी शिकायत प्रेस वार्ता के माध्यम की थी ,पर सक्षम अधिकारियों द्वारा कार्यवाही नही किया जाना गम्भीर विषय है ,प्रमोद नायक ने कहा कि तत्काल बैनर -पोस्टर बिजली खम्बो से ,सरकारी भवनों से नही हटाया जाता है तो कल प्रदेश निर्वाचन से शिकायत की जाएगी ।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर15/09/2025अग्रसेन जयंती 2025 : अग्रवाल समाज का ‘फन फेस्ट आनंद मेला’ बना आकर्षण, 3000 से अधिक लोगों ने लिया हिस्सा
Uncategorized13/09/2025महिला शक्ति का अद्भुत संगम : अग्रवाल महिला समिति ने एक मंच पर 600 महिलाओं को किया एकत्र…
धर्म-कला -संस्कृति11/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह, 100 वरिष्ठ महिलाओं का किया गया सम्मान… बुजुर्ग हमारे वटवृक्ष स्नेह की छांव, अनुभव का खजाना है – रंजना अग्रवाल…
बिलासपुर10/09/2025क्रिकेट संघ बिलासपुर की अंडर 19 की सम्भावित टीम घोषित…