बिलासपुर, फरवरी, 07/2025
बिलासपुर : मतदाताओं को लुभाने भाजपा का फिर शुरू हुआ सियासी षड़यंत्र… वार्डो में महतारी वंदन योजना, पीएम आवास का झांसा दे भरा रहे फार्म… चुनाव आयोग से शिकायत…
वार्डो में महिलाओं को लुभाने भाजपा के कार्यकर्ता भरा रहे महतारी वंदन योजना का फार्म, पीएम आवास को दे रहे झांसा…
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने भाजपा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों पर मतदाताओं काे बहकाने का आरोप लगाया है। विजय ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान जिस तरह भाजपा के कार्यकर्ता मोहल्लों में घर-घर जाकर महतारी वंदन योजना का फार्म भरा रहे थे,ठीक उसी तर्ज पर एक बार फिर मोहल्लों में जाकर महिलाओं से फार्म भरवाया जा रहा है। गरीबों को एक बार फिर पीएम आवास योजना के तहत पक्का मकान मिलने का झांसा दे रहे हैं। विजय ने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की है।
बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने सत्ताधारी दल के पदाधिकारियों व नेताओं पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। राज्य शासन की योजना महतारी वंदन योजना से जिन महिलाओं का नाम छूट गया है या जिनको इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, उनके बीच पहुंचकर योजना का फार्म भराने का काम किया जा रहा है। फार्म भराने के साथ ही नगर निगम में भाजपा की सरकार बनने के बाद सबसे पहले योजना का लाभ दिलाने की बात भी कही जा रही है। भाजपा कार्यकर्ता लगातार इस तरह का आश्वासन महिलाओं को दे रहे हैं। इससे निर्वाचन आयोग का निष्पक्ष चुनाव कराने की योजना पर पानी फेर रहे हैं। सीधे तौर पर भाजपा के कार्यकर्ता और नेता सत्ता का दुरुपयोग कर मतदाताओं को प्रभावित करने का काम कर रहे हैं।
महतारी वंदन योजना के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना का लालच भी गरीबों को दे रहे हैं। नगर निगम के स्लम बस्तियों में भाजपा के कार्यकर्ता योजनाबद्ध तरीके से गरीबों के घर पहुंच रहे हैं और दोनों योजनाओं का लाभ दिलाने का राजनीति रूप से लालच दे रहे हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने भाजपा पर सत्ता का दुरुपयोग करने के साथ ही सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।
Author Profile

Latest entries
बिलासपुर09/03/2025अयोध्या जाने सबसे पहले हनुमान जी की सीट बुक…पंजीयन कराने श्रद्धालुओं की भीड़,कुछ ही घंटो में सभी सीटें फुल…
चिकित्सा07/03/2025लिवर कार्निवल के माध्यम से लोगों को बीमारी के पूर्व जागरूक करने की कोशिश… जांच शिविर के साथ जागरूकता दौड़ का होगा आयोजन, डॉक्टर खेलेंगे क्रिकेट…
बिलासपुर07/03/2025मैं जिंदा हूं मुझे मरा बता कोई और कर रहा नौकरी… एसईसीएल ने अपात्रों को दी भू अर्जन के बदले नौकरी, वास्तविक हितग्राही दर-दर भटक रहे…
Uncategorized07/03/2025अरपा भैंसाझार परियोजना भ्रष्टाचार : राज्य शासन ने राजस्व निरीक्षक साहू को किया बर्खास्त…
