बिलासपुर, जनवरी, 15/2025
वॉर्ड क्रमांक 30 से श्रवण श्रीवास्तव के लिए उठने लगी कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने की मांग, वार्ड के लिए श्रवण की जनप्रतिनिधि के रूप में बनी है पहचान…
बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 30, पं. मुन्नूलाल शुक्ल नगर गोडपारा में ओबीसी आरक्षण लागू होने के बाद कांग्रेस पार्टी से पार्षद पद के लिए प्रबल दावेदार के रूप में श्रवण श्रीवास्तव का नाम सामने आया है। श्री श्रीवास्तव 1994 से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय है और प्रत्येक चुनाव में बुथ स्तर पर सक्रिय भागीदारी निभाते आ रहे है। श्रवण श्रीवास्तव सिर्फ पार्टी ही नहीं बल्कि वार्ड और समाज में भी अपनी पकड़ रखते है। उनकी सक्रियता और राजनीतिक कौशल उन्हें अन्य प्रत्याशियों से अलग बनाता है। स्थानीय समस्याओं को भी गहराई से समझते हैं और उनके समाधान के लिए तत्पर रहते हैं। श्रवण श्रीवास्तव की तैयारी और दृष्टिकोण पार्षद पद के लिए अपनी दावेदारी को लेकर वे पूरी तरह से सक्रिय हैं। उनका कहना है कि वह क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देंगे और जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उनका कहना है कि ओबीसी आरक्षण के लागू होने से समाज के पिछड़े वर्गों को राजनीतिक सशक्तिकरण का अवसर मिलेगा।
श्रवण श्रीवास्तव पेशे से सिविल कॉन्ट्रैक्टर है साथ ही वे
समाजसेवा विशेषकर समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान व कल्याण के लिए कार्य करते है इसके अलावा वे विभिन्न खेलकूद में भी सक्रिय भागीदारी निभाते आ रहे है। श्रवण श्रीवास्तव का कहना है कि यदि कांग्रेस पार्टी उन्हें वार्ड क्रमांक 30 से प्रत्याशी घोषित करती है तो वे पूरी लगन एवं निष्ठा से वार्ड की समस्त समस्याओं का सुधार कर क्षेत्र को आदर्श वार्ड बनायेंगे।
श्रवण श्रीवास्तव के पिता रमेश श्रीवास्तव (मुन्ना टेलर) भी कांग्रेस पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता है वे 1974 में कांग्रेस सेवादल के जाबांज सिपाही के रूप में सक्रिय भागीदारी निभाते आए है विगत 50 वर्षों से प्रत्येक चुनाव में कांग्रेस पार्टी के लिये प्रचार प्रसार करते है। 1974 में तात्कालीन विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री म.प्र शासन स्व. डॉ श्रीधर मिश्र द्वारा सेवादल जिला अधिकारी के रूप में उनकी नियुक्ति हुई इस पद के साथ लगातार कांग्रेस पार्टी को नगर में मजबूती प्रदान करते रहे है।
Author Profile

Latest entries
अपराध17/02/2025आबकारी विभाग ने पकड़ी हरियाणा की ब्रांडेड शराब… 10.5 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त…
राजनीति17/02/2025दिग्गजों के गढ़ में शिकस्त… बिल्हा और तखतपुर में बीजेपी को मिली हार… इधर विधायक अमर का अनुभव और सुशांत की युवा सोच से बिलासपुर में लहराया जीत का परचम…
राजनीति16/02/2025जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यवाई : कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास 6 साल के लिए पार्टी से बाहर… निष्कासन पर त्रिलोक ने दी प्रतिक्रिया… जानिए जिलाध्यक्ष विजय को लेकर क्या कहा…
बिलासपुर15/02/2025भाजपा की जीत के जश्न में फोड़े फटाकों से गोदाम में लगी आग ??… विजय रैली में उत्साहित समर्थकों में हड़कंप…
