वायरल ऑडियो : महापौर के बाद एक और कांग्रेस नेता का ऑडियो वायरल… कांग्रेसी नेता ने दी भाजपा कार्यकर्ता को दी धमकी… पीड़ित ने दर्ज कराई एफआईआर…
बिलासपुर/कोटा, 10/2023
विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है। वैसे ही उम्मीदवारों और उनके समर्थकों के बीच जुबानी जंग भी बढ़ती जा रही है। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लग रहे है और सरकार और पूर्व सरकार के कामों को लेकर कमिया निकाली जा रही है। ऐसी ही जुबानी जंग बढ़ने से आपस में गाली गलौज और मारपीट जैसी घटना घटित भी रही है। चुनाव में इस तरह का मामले भी आने लगे है।
ऐसा ही एक मामला कोटा विधानसभा के पेंड्रा क्षेत्र का है वहां के स्थानीय कांग्रेस नेता पवन केशरवानी फोन पर एक भाजपा कार्यकर्ता को अश्लील गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने और भाजपा के बड़े नेताओं को देख लेने की बात कह रहे है। इसका ऑडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

आपको बता दे की कुछ दिन पहले कांग्रेसी नेता का जमीन मामला सुर्खियों में था यह मामला अभी शांत भी नही हुआ था, कि एक और कांग्रेस नेता की करतूत सामने आ गई, इस बार मामला एक भाजपा आईटी सेल के कार्यकर्ता को धमकी देने का है। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है। ऑडियो में कांग्रेस नेता पवन केशरवानी भाजपा कार्यकर्ता गर्वदीप साहू को फोन पर अश्लील गाली गलौज कर रहा जान से मारने की धमकी और भाजपा के बड़े नेताओं को देख लेने की बात कर रहा है। हालांकि न्यूजलुक डॉट इन इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। मामले को लेकर पीड़ित ने थाने में इसकी लिखित शिकायत की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पेंड्रा थाने में कांग्रेसी नेता पर 294 , 506 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया हैं। वही भाजपा कार्यकर्ता काफी डर में हैं, देखना होगा उक्त गंभीर मामले में कांग्रेस आलाकमान कोई कार्यवाईं करती है या उसे अभय दान मिलता है। महत्वपूर्ण बात यह हैं कि पांच सालों की सरकार में सत्ता का गुरुर इस कदर हावी हैं कि यह किसी भी हद तक जा रहे हैं, फिर चाहे वो ग्रामीणों की जमीन लूटने का मामला हो या खुलेआम जान से मारने की धमकी,कही न कही इसके परिणाम कांग्रेस को इस चुनाव में उठाने पड़ सकते हैं।
इस मामले को लेकर भाजपा सहित आम जन में भी खासा आक्रोश देखने को मिल रहा हैं,जहाँ यह कहा जा रहा हैं कि कोटा बेहद शांत और संवेदनशील सीट हैं,जो पूर्णतः आदिवासी इलाका हैं। चुनाव के समय जब प्रदेश में आचार सहिंता लगी हुई हैं, तब हालात इस कदर हैं तो अंदाजा लगाया जा सकता हैं ,कि आगे हालात क्या होंगे।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized18/03/2025शराब मामले में फरार पंकज सिंह को एसीसीयू ने किया गिरफ्तार… मामले में जल्द होगा खुलासा…
प्रशासन17/03/2025निस्तारी भूमि कैसे बदल गई निजी भूमि में… कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश… कृषि विभाग के 4 अफसरों को नोटिस…
बिलासपुर16/03/2025बिलासपुर प्रेस क्लब का रंगारंग फाग महोत्सव… झूम उठे विधायक और पत्रकार… कलाकारों की सुमधुर गायकी और नृत्य से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक….
धर्म-कला -संस्कृति16/03/2025सिंधु अमरनाथ आश्रम का तीन दिवसीय बृजरस संवाद एवं संत समागम कार्यक्रम… प्रसिद्ध कथावाचक चित्रलेखा देवी करेंगी संबोधन…
