विज्ञापन ,,
बिलासपुर // जयरामनगर-मस्तूरी निवेश क्षेत्र का स्ट्रक्चर प्लान तैयार किया जाएगा, जिसमें 19 ग्रामों को सम्मिलित करते हुए संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश नवा रायपुर अटल नगर रायपुर से वर्तमान भूमि उपयोग मानचित्र एवं रजिस्टर प्राप्त हुए थे। जिसका कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मस्तूरी जिला बिलासपुर में प्रदर्शनी का आयोजन निवेश क्षेत्र में सम्मिलित ग्रामों के पंच, सरपंचों की उपस्थिति में 9 जुलाई 2020 को बैठक कर सम्पन्न की गई थी। छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 15(1) के तहत जन सामान्य के अवलोकनार्थ आपत्ति एवं सुझाव (छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशन दिनांक से 30 दिवस के अंदर) प्राप्त किये जाने हेतु संबंधित स्थानों में मानचित्र चस्पा किया गया था ।
जयरामनगर-मस्तूरी निवेश क्षेत्र के लिये वर्तमान भूमि उपयोग संबंधित मानचित्र एवं रजिस्टर को छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 (क्र.23 सन् 1973) की धारा 15 की उपधारा (1) के अधीन तैयार किया गया है। उसकी एक-एक प्रति कार्यालय आयुक्त बिलासपुर संभाग बिलासपुर, कार्यालय कलेक्टर जिला बिलासपुर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मस्तूरी जिला बिलासपुर एवं संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश नया कंपोजिट बिल्डिंग कलेक्टोरेट परिसर बिलासपुर छत्तीसगढ़ में 9 जुलाई 2020 से कार्यालयीन अवधि के दौरान कार्यकारी दिवसो में निरीक्षण के लिये उपलब्ध है।
जयरामनगर-मस्तूरी निवेश क्षेत्र की सीमाएं उत्तर में ग्राम खपरी, परसदा, भेलाई एवं पाराघाट ग्रामों की उत्तरी सीमा तक, पूर्व में ग्राम पाराघाट, देवगांव, हिर्री एवं रिसदा ग्रामों की पूर्वी सीमा तक, दक्षिण में ग्राम रिसदा, कोहरौदा, पेण्ड्री एवं सरगवां ग्रामों की दक्षिणी सीमा तक तथा पश्चिम में ग्राम सरगवां, मस्तूरी, आंकडीह, किरारी एवं खपरी ग्रामों की पश्चिमी सीमा तक अंकित हैं।
विज्ञापन ,,
यदि इस प्रकार तैयार किए गए भूमि के वर्तमान उपयोग मानचित्र एवं रजिस्टर के संबंध में कोई आपत्ति या सुझाव हो तो उक्त विनिर्दिष्ट स्थलों पर छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशन की तारीख (7 अगस्त 2020) से 30 दिवस की समयावधि के भीतर लिखित रूप से प्रस्तुत किया जाना होगा। भूमि के वर्तमान भूमि उपयोग संबंधित उक्त मानचित्र एवं रजिस्टर के संबंध में किसी ऐसी आपत्ति या सुझाव पर जो किसी व्यक्ति के द्वारा विनिर्दिष्ट समयावधि के भीतर प्राप्त हो, संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश बिलासपुर (छ.ग.) द्वारा विचार किया जाएगा।
Author Profile

Latest entries
अपराध08/05/20253 लाख मुआवजा पाने रचा षडयंत्र… सिम्स के डॉक्टर, वकील सहित परिजनों पर मामला दर्ज… जानिए क्या है पूरा मामला…
Uncategorized07/05/2025टीआई कलीम खान पर दैहिक शोषण का आरोप निराधार… मीडिया ट्रायल में फंस गए कलीम… जांच रिपोर्ट पर SSP का बड़ा बयान… जानिए पूरा मामला…
राजनीति07/05/2025संविधान बचाओ सम्मेलन के लिए लगे कांग्रेस के बैनर पोस्टर जप्त… जिलाध्यक्ष विजय ने कलेक्टर को लिखा पत्र… एमआईसी के निर्णय और तत्काल कार्रवाई पर उठाए सवाल…
राष्ट्रीय07/05/2025Operation Sindoor : लश्कर और जैश के आतंकी ठिकाने तबाह… आधी रात भारतीय सेना के हमले से पाकिस्तान दहला…
