भाजपा नेताओं को भाजपा शासनकाल में मिट्टी तेल गली और अशोक नगर में हुई बेमुरव्वत तोड़फोड़ की याद दिलाते रहे शहर के लोग ,,
तब भी हजारों घरों पर कहर बरपा कर गरीब गुरबा लोगों की एक नहीं सुनी थी भाजपा के सत्ताधीशों ने ,,
तब भी रोते-गिड़गिड़ाते रहे लोग…पर उनकी एक न सुनी..उल्टे एतराज़ करने वालों के खिलाफ f.i.r. करने की नई परंपरा शुरू की गई ,,
आखिरकार मिट्टी तेल गली और अशोकनगर के गरीब गुरबा लोगों की आह लगने से जमीन पर आ गए तब के सत्ताधीश ,,
बिलासपुर (शशि कोन्हेर) //अटल आवास और तिलक नगर में नदी के किनारे की गई बेरहम तोड़फोड़ तथा बेदखली की कार्रवाई के खिलाफ भाजपा नेताओं की हाय तोबा को लेकर शहर में तरह तरह की टिप्पणियां की जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि आज तोड़फोड़ के खिलाफ ज्ञापन देने वाले भाजपा नेता तब कहां गए थे जब उनकी सरकार के दौरान अशोकनगर में गरीब गुरबा लोगों के सैकड़ों घरों पर पूरी बेरहमी से बुलडोजर चला दिए गए थे। इसी तरह आज के ज्ञापन देने वाले और तिलक नगर की तोड़फोड़ पर हाय तौबा मचाने वाले भाजपा नेता तब कहां थे जब जरहाभाटा की मिट्टी तेल गली में रहने वाले सैकड़ों घरों को एकसीवेटर से तोड़ दिया गया। और तोड़फोड़ की कार्रवाई पर एतराज उठाने वालों के खिलाफ बिना किसी मुरव्वत के थाने में फर्जी “एफआईआर” तक दर्ज करवा दी जाती थी। तब भी लोग रोते रहे…गिड़गिड़ाते रहे…! पर सत्ता के तख्त पर बैठे लोगों ने उनकी एक न सुनी… आज तिलकनगर और इमली भाटा की बेदखली पर आंसू बहाने वाले भाजपा के लोग तब कहां थे… यह सवाल आज बिलासा नगरी की जुबां पर तैर रहा है। बहुत संभव है कि बिलासपुर समेत प्रदेश में जो सत्ता परिवर्तन हुआ और कांग्रेस की सरकार आई। उस सत्ता परिवर्तन में इन गरीब-गुरबा लोगों की आह का भी बहुत कुछ असर रहा होगा..!
कहा भी गया है…
गाफिल न रहियो तुम
आहें गरीबां से सरकशां
ताकत है इसमें इतनी
कि जहां को हिला सके..
इसलिए सत्ताधीस कोई भी हो। उसे हर हाल में गरीबों बेसहारों और बेबसों की आह से बचना ही चाहिए..!
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर14/10/2025स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के संदेश के साथ ‘रन फॉर स्वदेशी’ मैराथन का आयोजन — केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जन्मदिन पर प्रेरक आयोजन…
बिलासपुर13/10/2025त्योहारी मांग और वैश्विक संकेतों से चमका सोना-चांदी बाजार, कमल सोनी बोले — “तेजी बरकरार, पर सावधानी जरूरी”
Uncategorized11/10/2025‘लोकल तड़का 3.0’ का सामाजिक प्रयास… राउंड टेबल, लेडीस सर्कल और 41 क्लब मिलकर करेंगे शिक्षा की नई पहल… हर मुस्कान के पीछे एक क्लासरूम… बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए जुटेगा शहर…
बिलासपुर10/10/2025बेलतरा विधायक सुशांत ने किया निगम क्षेत्र में विकास कार्यों का भूमिपूजन…