बिलासपुर // 5 वर्ष से कम आयु के कुपोषित बच्चों व 15 से 49 वर्ष आयु की एनीमिया प्रभावित महिलाओं में कुपोषण व एनीमिया दूर करने ” मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान “चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का शुभारंभ 2 अक्टूबर 2019 को हुआ। अभियान अंतर्गत बिलासपुर जिले में मध्यम व गंभीर कुपोषित बच्चों को ‘‘पौष्टिक लड्डू’’ का वितरण किया जा रहा है। टेक होम राशन के तर्ज पर लड्डू का वितरण प्रथम व तृतीय मंगलवार को रेडी टू ईट के साथ किया जाएगा। 15 अक्टूबर से माह के तीसरे मंगलवार को ‘‘पौष्टिक लड्डू’’ का वितरण आंगनबाड़ी केन्द्रों में किया जायेगा। पौष्टिक लड्डू वितरण 6 माह की अवधि तक अक्टूबर 2019 से मार्च 2020 तक प्रथम चरण में किया जाएगा। योजना को तीन वर्ष की अवधि तक विस्तारित किया जाएगा।
वितरण के समय कुपोषित बच्चों के पालकों को यह समझाइश दी जा रही है कि जो बच्चे 1 वर्ष से कम आयु के है या जो लड्डू नहीं खा पाये उन्हें लड्डू चूरा कर या पीसकर खिलाया जाए। पौष्टिक लड्डू के वितरण के साथ ही चिन्हांकित कुपोषित बालकों व एनीमिया महिलाओं को संदर्भ सेवा, आयरन फोलिक एसिड, टेबलेट वितरण, कृमिनाशक दवा वितरण, पोषण पुनर्वास केन्द्र से लाभान्वित भी किया जाएगा ।।
Author Profile

Latest entries
धर्म-कला -संस्कृति2023.05.26छ.ग. कलमकार मंच का वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 30 मई को बिलासपुर में आयोजित…
बिलासपुर2023.05.24पुराना बस स्टैंड के जलभराव से मिलेगी स्थाई मुक्ति… बड़ा नाला का किया जा रहा निर्माण… यातायात सुगम बनाने परिवतिर्त किया गया मार्ग…
बिलासपुर2023.05.24निजात अभियान : सरकंडा थाना क्षेत्र में नशा सेवन करने वालो की कराई गई काउंसलिंग… डाक्टरों ने बताया स्वयं को बचाने के उपाए… नशे के विरूद्ध लिया संकल्प…
अपराध2023.05.2320 हजार नगदी और गहने चोरी की दर्ज रिपोर्ट… पुलिस का खुलासा… चोरो से जप्त हुए 41 लाख 20 हजार रुपए… आखिर किसके है ये पैसे… पुलिस के लिए पेचीदा हुआ मामला…
