मैसुरु: जनता दल सेक्युलर(जद-एस) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य विधानसभा की 15 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अकेले ही मैदान में उतरेगी। कुमारस्वामी ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी ने विधानसभा की सभी 15 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। पार्टी उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दे रही है। कर्नाटक विधानसभा की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान 21 अक्तूबर को होगा और नतीजे 24 अक्तूबर को आएंगे। राज्य में जनता दल सेक्युलर और कांग्रेस की गठबंधन सरकार के पतन के बाद यह उपचुनाव हो रहे हैं।
कुमारस्वामी ने कहा कि उपचुनाव राज्य में सभी राजनीतिक दलों के लिए ‘अग्नि परीक्षा’ होगी। 24 अक्तूबर को परिणाम आएंगे, तब तक इंतजार करिये। नतीजों के बाद नाटक शुरु होगा। पार्टी उपचुनाव में स्थानीय कार्यकर्त्ताओं को टिकट देगी। गौरतलब है कि जद-एस अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने भी कांग्रेस के साथ किसी प्रकार के गठबंधन से इंकार किया है। कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटें कांग्रेस और जद-एस के इस्तीफा देने वाले विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने के बाद रिक्त है। दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री एस सिद्धारामैया ने भी कहा है कि पार्टी राज्य विधानसभा के उपचुनाव में अकेले ही मैदान में उतरेगी।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized09/07/2025आबकारी की छापेमार करवाई में पकड़ाए 9 कोचिए… 192 लीटर शराब और 255 किलो लहान जप्त…
Uncategorized08/07/2025पुस्तक विमोचन और सम्मान समारोह… तुलसी तिवारी की 3 पुस्तकों का विमोचन… कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री साहू…
राजनीति08/07/2025शहर में जलभराव से जनता त्रस्त… शहर विधायक म्यूट… बाढ़ से राहत दिलाना अब महापौर और विधायक के बस में नहीं… पूर्व विधायक शैलेष पांडे ने मेयर और एमएलए पर साधा निशाना…
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…