ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ सरकार ने हैण्ड सैनिटाईजर बनाने 2 डिस्टिलरी को दिया लाइसेंस…कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य में हैण्ड सैनिटाईजर की सुचारू आपूर्ति में मिलेगी मदद…प्रति 200 मिली के लिए 100 रूपए दर निर्धारित…

रायपुर // कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के उपायों के तहत छत्तीसगढ़ सरकार ने अल्कोहल आधारित हैण्ड सैनिटाईजर (हैण्ड रब सोल्युशन) के औद्योगिक निर्माण के लिए दो डिस्टिलरी को लाइसेंस दिया है। राज्य शासन के खाद्य और औषधि नियंत्रक प्रशासन द्वारा मुंगेली जिले के मेसर्स भाटिया वाइन मर्चेन्ट्स (पी) लिमिटेड धूमा (सरगांव) और दुर्ग जिले के मेसर्स छत्तीसगढ़ डिस्टलरीस लिमिटेड खापरी (कुम्हारी) को यह लाइसेंस एक साल के लिए प्रदान किया गया है। इससे अब राज्य में हैण्ड सैनिटाईजर की सुचारू आपूर्ति में मदद होगी!
आपको बता दें है कि कोराना वायरस (कोविड-19) को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा महामारी घोषित किया गया है, साथ ही भारत सरकार द्वारा हैण्ड सैनिटाईजर को आवश्यक वस्तु अधिनियम के दायरे में लाया गया है। कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए हैण्ड सैनिटाईजर की आवश्यकता और मांग को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा इन डिस्टलरियो को यह अनुमति प्रदान की गई है। अल्कोहल आधारित हैण्ड रब साॅल्यूशन विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अनुमोदित है।
खाद्य और औषधि नियंत्रक प्रशासन द्वारा जारी आदेश के तहत उपरोक्त दोनो डिस्टिलरी को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा रिकमण्ड फार्मूला के आधार पर अल्कोहल आधारित हैण्ड सैनेटाईजर के निर्माण की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही प्रति 200 मिलीलीटर सैनिटाईजर के लिए एक सौ रूपए मूल्य भी निर्धारित किया गया है। इससे ज्यादा मात्रा होने पर उसी अनुपात में मूल्य निर्धारित होगा। मेसर्स भाटिया वाइन मर्चेन्ट्स (पी) लिमिटेड धूमा (सरगांव) और दुर्ग मेसर्स छत्तीसगढ़ डिस्टलरीस लिमिटेड खापरी (कुम्हारी) में अल्कोहल आधारित हैण्ड सैनिटाईजर के उत्पादन की सप्लाई की मानिटरिंग क्रमशः ड्रग इंस्पेक्टर ईश्वरी नारायण और ड्रग इंस्पेक्टर आशीष कुमार पाण्डेय करेंगे।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

कोरोना : बिलासपुर की सड़कों पर सरपट भागती मोटर गाड़ियां लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा रहीं...शहर में मेन रोड पर लगातार हो रही मोटर गाड़ियों की आवाजाही...आईजी खुद निकले थे बिलासपुर की सड़कों पर लेकिन उनके वापस लौटते ही लॉक डाउन की उड़ रही धज्जियां....

Mon Mar 23 , 2020
(शशि कोन्हेर) बिलासपुर // बिलासपुर यह बात बहुत दुखद है कि कोरोना वायरस के भीषण हमले की आशंका के बावजूद बिलासपुर में लॉक डाउन की लोग धज्जियां उड़ा रहे हैं। आज सुबह से पूरे छत्तीसगढ़ के साथ ही बिलासपुर शहर में भी 31मार्च तक के लिए लॉक डाउन की घोषणा […]

You May Like

Breaking News