निगम चुनाव – भाजपा ने जारी कि 58 उम्मीदवारों की सूची,12 सीटों पर फंसा पेंच, कल हो सकती है बचे उम्मीदवारों की घोषणा ।

बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी ने बिलासपुर नगर निगम चुनाव के 58 वार्डों के लिए अपने पार्षद उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। वही 12 सीटों पेंच फंसा हुआ है जिसमें अभी रायशुमारी चल रही है जिसकी सूची कल तक आने की बात कही जा रही है ।

बतादें की मंगलवार को जिला भाजपा कार्यालय बिलासपुर में प्रदेश के द्वारा गठित की गई संभागीय चयन समिति की बैठक सम्पन हुई। बैठक में भाजपा प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल, बिलासपुर नगर निगम चुनाव प्रभारी प्रेमप्रकाश पाण्डेय, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संयोजक संभागीय चयन समिति भूपेन्द्र सवन्नी, भाजपा प्रदेश महामंत्री सदस्य संभागीय चयन समिति गिरधर गुप्ता, विधायक सदस्य संभागीय चयन समिति नारायण चंदेल, पूर्व विधायक सदस्य संभागीय चयन समिति लखन देवांगन, महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सदस्य संभागीय चयन समिति श्रीमती पूजा विधानी, महापौर, सदस्य संभागीय चयन समिति किशोर राय, जिलाध्यक्ष भाजपा जिला बिलासपुर रामदेव कुमावत की उपस्थिति में नगर निगम बिलासपुर के पार्षद प्रत्याशियों का चयन किया

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

लूतरा शरीफ का 61वां सालाना उर्स 14 से 18 दिसंबर तक

Wed Dec 4 , 2019
बिलासपुर // बाबा सैयद इंसान अली शाह लूतरा शरीफ का 61वां सालाना उर्स 14 से 18 दिसंबर 2019 तक मनाया जायेगा। उर्स के दौरान आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्था एवं तैयारियों पर चर्चा करने कलेक्टर बिलासपुर की अध्यक्षता में 5 दिसंबर 2019 को शाम 4 बजे दरगाह कमेटी लूतरा शरीफ के कान्फ्रेंस […]

You May Like

Breaking News