पट्टे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन,भाजपा कांग्रेस समेत बड़ी संख्या में पहुँचे नगरवासी
बिलासपुर // बिलासपुर के देवरीखुर्द के ग्रामीणों ने बुधवार को पट्टे की मांग को लेकर जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा और वर्षों से काबिज जमीन पर पट्टा देने की मांग की आपको बता दें कि शासन की योजना अनुसार देवरीखुर्द वासियों को पट्टा वितरित किया जाना है किंतु देवरीखुर्द में नहर किनारे व नदी के किनारे रहने वाले लोगों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा जिसे लेकर नाराज ग्रामीणों ने आज बिलासपुर जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर काबिज स्थान के पट्टे की मांग की ।

नागरिकों का कहना है कि है कि वार्ड नंबर 42चंद्र शेखर आजाद नगर के नदी किनारे वाले क्षेत्र में राजस्व अधिकारी द्वारा सर्वे किया जा रहा है जिसमें नहर से 10 मीटर नदी किनारे से लगभग 50 मीटर के लोगों को इस सर्वे में शामिल नहीं किया गया है नागरिकों का कहना है कि हम इस क्षेत्र में 30 वर्षों से भी अधिक समय से निवास करते हैं और हमारा जीवन यापन इसी क्षेत्र में हो रहा है यदि हमें यहां से तो हमारे सामने रोजी रोटी का संकट आ जाएगा सौंपने वालों में मुख्य मीराबाई यादव मनटोरा बाई,राधा बाई, ब्रम्हदेव सिंह,पंचू सिंह नेताम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।।
Author Profile
Latest entries
 छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं” छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं”
 अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,  नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य… अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,  नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य…
 बिलासपुर29/10/2025अग्रवाल समाज में उबाल: महाराजा अग्रसेन पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी… बिलासपुर29/10/2025अग्रवाल समाज में उबाल: महाराजा अग्रसेन पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी…
 अपराध28/10/2025मस्तूरी में दहशत: तीन नकाबपोशों ने बरसाईं गोलियां, दो लोग घायल – पुलिस जांच में जुटी… अपराध28/10/2025मस्तूरी में दहशत: तीन नकाबपोशों ने बरसाईं गोलियां, दो लोग घायल – पुलिस जांच में जुटी…
