मुंबई। आर्थिक अपराध शाखा ने एचडीआईएल के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन राकेश कुमार वाधवान और वाइस चेयरमैन सारंग कुमार वाधवान को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पीएमसी बैंक घोटाले मामले में यह पहली गिरफ्तारी हुई है। इससे पहले 26 सितंबर को मुंबई पुलिस ने दो शिकायतें मिलने के बाद कंपनी के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सारंग वधावन को पेश होने के लिए कहा था। बता दें कि, पीएमसी बैंक ने अपनी कुल पूंजी का 73% अकेले इस रियल एस्टेट कंपनी को दे दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार्रवाई के साथ ही दोनों की 3500 करोड़ रुपए की संपत्ति भी जब्त कर ली गई है। राकेश कुमार वाधवा कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं, जबकि सारंग प्रबंधकीय निदेशक हैं। सरकार ने इससे पहले इन दोनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था, ताकि ये दोनों भारत से भाग ना सकें। पीएमसी बैंक को कर्ज में डुबाने वाले 44 बड़े अकाउंटों में 10 खाते इसी कंपनी और वाधवान से जुड़े हुए हैं। उन 10 खातों में से एक सारंग वाधवान और दूसरा राकेश वाधवान का निजी खाता है।
मुंबई पुलिस के पास दर्ज FIR के मुताबिक, बैंक के लगभग आधे संदिग्ध कर्ज राकेश और सारंग वाधवन के खाते में ट्रांसफर किए गए थे। सूत्रों के मुताबिक, जांचकर्ताओं को इसका डर है कि कहीं इस रकम की लॉन्ड्रिंग करके कई चरणों में प्रमोटर पिता-पुत्र के विदेशी खातों में ट्रांसफर तो नहीं की गई है? PMC मामले में दर्ज FIR के मुताबिक, ‘थॉमस (फार्मर एमडी जॉय थॉमस) सहित कई बैंकिंग एग्जिक्यूटिव्स की पूरी जानकारी में ऐसा किया था। इस तरह बैंक ने डिफॉल्टिंग बॉरोअर्स के असल लोन अकाउंट को छुपाया था, जो डिपॉजिटर्स के हितों के लिए नुकसानदेह था।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized10/07/2025बड़ी ख़बर : प्रदेश में पहली बार 22 आबकारी अधिकारी सस्पेंड… शराब घोटाले में गिरी गाज…
Uncategorized10/07/2025अवैध प्लाटिंग पर लगाम लगाने निगम ने 6 जमीनों की रजिस्ट्री पर रोक लगाने उप पंजीयक को लिखा पत्र…
बिलासपुर09/07/2025अष्टांग योग के आठ प्रहर आभासी सत्र के तीसरे भाग का उद्घाटन सत्र… एयू और रासेयो के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित…
Uncategorized09/07/2025आबकारी की छापेमार करवाई में पकड़ाए 9 कोचिए… 192 लीटर शराब और 255 किलो लहान जप्त…