मोपका मर्डर : भाई ही निकला हत्यारा… 10 घंटे में ही सरकंडा पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी… भांजे के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम…
अगस्त, 02/ 2021, बिलासपुर
शहर के मोपका इलाके के आवासपारा में अज्ञात आरोपियों ने एक युवक की हत्या कर दी थी मृतक की लाश मोपकाखार के झाड़ियों में मिली थी। घटना की सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस ने मामले जानकारी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा को दी। जिसके बाद एसपी के द्वारा अज्ञात शव की पहचान करने और घटना में शामिल आरोपियों को पकड़ने निर्देशित किया गया।
हत्या की जांच करने थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम द्वारा अज्ञात शव का की जांच पड़ताल की गई जिसमें पता चला कि आरोपी द्वारा मृतक के सिर में किसी हथियार से प्राणघातक हमला किया गया है। शव परीक्षण कर मृतक के पेंट मे मिले मोबाइल से उसके परिजन से बातचीत कर भाई प्रफुल्ल उर्फ बब्बू सिंह के द्वारा उसकी पहचान पुष्पराज सिंह उर्फ अल्पू सिंह निवासी राजकिशोर नगर बीएसएनएल टावर के पीछे के रूप में हुई।
पुलिस द्वारा घटना स्थल के पास स्थित शराब भट्ठी में लगे सीसी टीवी फुटेज देखने से पता चला कि मृतक अपने भाई पुरूषोत्तम तथा भांजे अजय सिंह के साथ बाईक में बैठकर जाते दिख रहा है इस आधार पर मृतक का भांजा अजय सिंह को अटल आवास बहतराई उसके घर से पकडा गया। कड़ाई से पुछताछ करने पर वह टूट गया और अपने मामा पुरूषोत्तम के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली। अजय की निशानदेही में पुलिस टीम तत्काल मृतक के मूल निवास ग्राम किरारी मस्तूरी पहुंची जहां मृतक का भाई पुरूषोत्तम सिंह को पकड़ा गया। उसने बताया कि भाई द्वारा शराब के नशे में अक्सर गाली गलौच करने मारपीट करने से परेशान होकर अपने मांजे के साथ मिलकर लकड़ी के बट्टे से हमला कर उसकी हत्या कर दी। दोनो आरोपीयों अपना हत्या करने की बात स्वीकार कर ली सरकंडा पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बाइक और हथियार ( लकडी का बत्ता ) को जप्त कर लिया है । मामले में आरोपियो के खिलाफ सबूत मिलने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। हत्या की गुत्थी सुलझाने में निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता , उनि . धर्मेन्द्र वैष्णव , उनि . सागर पाठक , उनि . एम . डी . अनंत , सउनि हेमंत आदित्य , सउनि जितेश सिंह आरक्षक बलवीर सिंह , प्रमोद सिंह , विवेक राय , अविनाश कश्यप , सत्य कुमार पाटले . लगन खाण्डेकर विनेन्द्र कौशिक की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
Author Profile

Latest entries
प्रशासन09/05/2025खनिज और राजस्व विभाग की टीम की कार्रवाई… रेत के अवैध भंडारण पर छापा… अवैध उत्तखनन में लगे हाइवा व ट्रैक्टर जप्त…
अपराध08/05/20253 लाख मुआवजा पाने रचा षडयंत्र… सिम्स के डॉक्टर, वकील सहित परिजनों पर मामला दर्ज… जानिए क्या है पूरा मामला…
Uncategorized07/05/2025टीआई कलीम खान पर दैहिक शोषण का आरोप निराधार… मीडिया ट्रायल में फंस गए कलीम… जांच रिपोर्ट पर SSP का बड़ा बयान… जानिए पूरा मामला…
राजनीति07/05/2025संविधान बचाओ सम्मेलन के लिए लगे कांग्रेस के बैनर पोस्टर जप्त… जिलाध्यक्ष विजय ने कलेक्टर को लिखा पत्र… एमआईसी के निर्णय और तत्काल कार्रवाई पर उठाए सवाल…
