वन विभाग के एसडीओ पर लगा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप… युवती की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर…
अगस्त, 21 / 2021, बिलासपुर
वन विभाग के ट्रेनी एसडीओ पर भिलाई की एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है युवती ने इसकी शिकायत सरकंडा पुलिस से की है शिकायत में युवती ने कहा है कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन शारीरिक सबन्ध बनाया है , वन अधिकारी के खिलाफ सरकंडा पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है ।पीड़िता और आरोपी दोनो ही भिलाई के रहने वाले है और साथ मे व्यावसायिक परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी एसडीओ मानवेंद्र कुमार मारकंडे और युवती दोनों भिलाई के रहने वाले हैं।विगत 3 वर्ष पूर्व परीक्षा की तैयारी करते समय दोनों की कोचिंग सेंटर में उनकी मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे यह मुलाकात प्यार में तब्दील हो गई। इस बीच लड़की बिलासपुर आ गई और सरकंडा थाना क्षेत्र में किराए का मकान लेकर वह एग्जाम की तैयारी करने लगी। आरोपी युवक बीच-बीच में लड़की से मुलाकात करने उसके घर आता रहता था। एक छत के नीचे रहने के दौरान दोनों के बीच नजदीकया और बढ़ गई थी। आरोपी युवक लड़की से कहता था की एक बार उसका सलेक्शन हो जाए फिर वह उससे शादी करेगा।
दोनों ही फॉरेस्ट विभाग में एग्जाम की तैयारी में जोर शोर से जुटे हुए थे। इस दौरान युवक ने तो एग्जाम क्रैक कर लिया। लेकिन युवती का सलेक्शन नहीं हो पाया। नौकरी लगने के बाद जब युवती ने आरोपी से शादी का वादा पूरा करने की बात कही तब वह मुकर गया। जिसके बाद अब युवती ने सरकंडा थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ रेप और जान से मारने का आरोप की शिकायत दी जहाँ सरकंडा थाना ने मामला कायम कर लिया है । मौजूदा वक्त में आरोपी एसडीओ असम में ट्रेनिंग कर रहा है।
Author Profile

Latest entries
प्रशासन09/05/2025खनिज और राजस्व विभाग की टीम की कार्रवाई… रेत के अवैध भंडारण पर छापा… अवैध उत्तखनन में लगे हाइवा व ट्रैक्टर जप्त…
अपराध08/05/20253 लाख मुआवजा पाने रचा षडयंत्र… सिम्स के डॉक्टर, वकील सहित परिजनों पर मामला दर्ज… जानिए क्या है पूरा मामला…
Uncategorized07/05/2025टीआई कलीम खान पर दैहिक शोषण का आरोप निराधार… मीडिया ट्रायल में फंस गए कलीम… जांच रिपोर्ट पर SSP का बड़ा बयान… जानिए पूरा मामला…
राजनीति07/05/2025संविधान बचाओ सम्मेलन के लिए लगे कांग्रेस के बैनर पोस्टर जप्त… जिलाध्यक्ष विजय ने कलेक्टर को लिखा पत्र… एमआईसी के निर्णय और तत्काल कार्रवाई पर उठाए सवाल…
