बिलासपुर // बिलापुर पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गोवा में रेड कर 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 50,50 लाख की सट्टापट्टी, एलईडी टीवी सहित नगदी रकम जप्त की है।
आईपीएल क्रिकेट मैच के शुरू होते ही प्रदेश और जिले में मैच पर सट्टा खिलाने वाले खाईवाल भी सक्रिय हो गए थे, ये सटोरिए पुलिस से बचने लगातार अपनी लोकेशन बदल बदल कर सट्टा खिलाने का काम करते रहे। कभी घर की छत पर तो कभी चलती कार में बैठ कर हारजीत का दांव लगवाते रहे है। इन सटोरियों पर पुलिस भी लगातार नजर रखी हुई थी। सूचना पर बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार आईपीएल क्रिकेट शुरू होने के साथ ही उस पर हार जीत का दाव लगाने वाले सटोरियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई भी की जा रही थी। पिछले एक माह में कुल 33 प्रकरणों में 52 आरोपियो (सटोरियों ) के विरुद्ध कार्यवाही कर उनसे लगभग 4.5 लाख रकम और करोड़ो की सट्टा पट्टी बरामद करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है।
सायबर सेल प्रभारी कलीम खान ने बताया कि शहर के कुछ लोग प्रदेश के बाहर गोवा जाकर छत्तीसगढ़ में क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने का काम संचालित कर रहे है, जिसकी जानकारी पुलिस के उच्च अधिकरियों को दी गयी। सूचना पर कार्यवाही करने एसपी ने एक टीम गठित करने के निर्देश दिए। संयुक्त टीम ने गोवा पुहंच कर घेराबंदी कर तीन सटोरियों को गिरफ्तार कर बिलासपुर लाया गया जहां तीनों के खिलाफ सीविल लाइन थाने में जुआ एक्ट की कार्रवाई की कर उनसे लाखों की सट्टा पट्टी सहित नगदी रकम व मोबाइल जप्त किया गया।
पुलिस से बचने गोवा से छत्तीसगढ़ भाग कर आये खाईवाल गिरफ्तार…
बिलासपुर पुलिस को गोवा में रेड के दौरान विशेष टीम को सूचना मिली कि जो लोग गोवा में बैठ कर सट्टा संचालित कर रहे थे , वे गोवा से भागकर छत्तीसगढ़ के दुर्ग आकर छुपे हुए हैं। जिसके बाद एक अन्य टीम को दुर्ग रवाना किया गया जहां एक लाज में छिपे दो लोगों को गिरफ्तार कर बिलासपुर लाया गया और दोनों के खिलाफ थाना कोतवाली में जुए एक्ट में कार्यवाही कर उनसे लाखों की सट्टा पट्टी नगदी रकम में मोबाइल बरामद किया गया। इसके पहले इन आरोपियों की जानकारी गोवा के पुलिस अधीक्षक को भी भेजी गई थी। बिलासपुर पुलिस की क्रिकेट सट्टा पर यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
गोआ से गिरफ्तार आरोपी….
1.राजेश गांधी, दयालबंद 2.अमन गांधी, दयालबंद
3.महेंद्र पटेल, थाना कोतवाली कटनी
दुर्ग से पकड़े गए …
4 राजा उर्फ राजेश बजाज, आर के नगर सरकंडा बिलासपुर, 5. महेश कमलानी, आरके नगर सरकंडा बिलासपुर
Author Profile

Latest entries
प्रशासन09/05/2025खनिज और राजस्व विभाग की टीम की कार्रवाई… रेत के अवैध भंडारण पर छापा… अवैध उत्तखनन में लगे हाइवा व ट्रैक्टर जप्त…
अपराध08/05/20253 लाख मुआवजा पाने रचा षडयंत्र… सिम्स के डॉक्टर, वकील सहित परिजनों पर मामला दर्ज… जानिए क्या है पूरा मामला…
Uncategorized07/05/2025टीआई कलीम खान पर दैहिक शोषण का आरोप निराधार… मीडिया ट्रायल में फंस गए कलीम… जांच रिपोर्ट पर SSP का बड़ा बयान… जानिए पूरा मामला…
राजनीति07/05/2025संविधान बचाओ सम्मेलन के लिए लगे कांग्रेस के बैनर पोस्टर जप्त… जिलाध्यक्ष विजय ने कलेक्टर को लिखा पत्र… एमआईसी के निर्णय और तत्काल कार्रवाई पर उठाए सवाल…
