26 नवंबर बिलासपुर हवाई सेवा संघर्ष समिति निकालेगी मौन रैली, विगत एक माह से कर रहे है आंदोलन ।

बिलासपुर // बिलासपुर हवाई सेवा संघर्ष समिति के द्वारा विगत एक माह से लगातार बिलासपुर में हवाई सेवा प्रारम्भ करने को लेकर राघवेंद्र सभा भवन में अखण्ड धरना आंदोलन चलाया जा रहा है जो मांग पूर्ति होने तक चलेगा । इसी क्रम में 26 नवम्बर को शाम 5.00 बजे मौन जुलूस का आयोजन किया जा रहा है जो गांधी चौक से शुरू होगी और मुख्य मार्ग जूना बिलासपुर,गोल बाजार,सदर बाजार चांटा पारा होते हुए नेहरू चौक में सम्पन्न होगा
समिति ने अपील की है की समस्त व्यापारी,बन्धु,सभी राजनैतिक पार्टियां,सामाजिक संगठन,फल व्यवसाय,सब्जी व्यवसाय,सहित सभी विभिन्न क्षेत्रों के सक्रिय एवम ऊर्जा वान साथी जुलूस में शामिल होकर इस अखण्ड धरना को अपना समर्थन प्रदान करे।
निवेदक –बिलासपुर हवाई सेवा संघर्ष समिति।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

एटीएम की ओटीपी पता कर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार, दूसरे राज्यों के सिम करते थे उपयोग, चुनाव प्रचारक बन पुलिस पंहुची आरोपियों तक ।

Mon Nov 25 , 2019
बिलासपुर // मोबाइल के जरिये लोगो को झांसे में लेकर उनका एटीएम का ओटीपी पता कर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के दो आरोपियों को सिविल थाने की पुलिस ने झारखंड के जिला जामताड़ा से गिरफ्तार किया है,आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए अपने घरों में सुरक्षा घेरा लगा […]

You May Like

Breaking News