रायपुर // छत्तीसगढ़ की राजधानी में पुलिस को 15 लाख कीमत की 93.5 ग्राम कोकीन बरामद हुई है , इस मामले में 7 ड्रग्स पैडलर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, ये सभी युवक बिलासपुर के है, ड्रग्स सप्लायर मास्टरमाइंड भी बिलासपुर शहर से ही है जिसे इलाहाबाद से पकड़ा गया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक जीआरपी का आरक्षक भी शामिल है जो आरोपियों को फाइनेंस करता था और उन्हें गाड़ी मुहैया कराता था ।
बतादे की कुछ दिनों पहले रायपुर में ड्रग्स सप्लाई को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस ने दो आरोपी विकास बंछोर व श्रेयांश को पकड़ा था, जिसके बाद पुलिस टीम लगातार ड्रग सप्लायरों के और अन्य साथियों की खोजबीन में जुटी हुई थी, इस दौरान सात अन्य नाम सामने आए, जिसमें अभिषेक शुक्ला उर्फ डेविड व मिन्हास उर्फ़ हनी ये दो लोग मुख्य सप्लायर बताए जा रहे हैं। जिनके द्वारा रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग समेत प्रदेश के अन्य जिलों में ड्रग सप्लाई करवाया जाता था। इसके साथ इनके अन्य सहयोगी समेत कुल 7 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। वहीं अभिषेक शुक्ला के पास कुल 93.5 ग्राम कोकीन बरामद किया गया है।
इसमें लक्ष्मण गाइन बिलासपुर में रहने वाला है जो कि जीआरपी में कार्यरत है। यह तस्करों को गाड़ियां उपलब्ध कराता था। इसके अलावा मुख्य आरोपी अभिषेक शुक्ला भी बिलासपुर से है, जिसे पुलिस ने इलाहाबाद से गिरफ्तार किया है।
नाम बदल कर ड्रग्स की तस्करी में लगे थे बिलासपुर के युवक…
रायपुर में पकड़ाए ड्रग्स पेडलर से पूछताछ में पता लगा है कि वह सभी विशेष नामों से ड्रग्स का कारोबार किया करते थे। उसके लिए तिफरा बिलासपुर निवासी अभिषेक शुक्ला को डेविड और राजकिशोर नगर बिलासपुर निवासी मोहम्मद मिन्हास ने अपना नाम हनी रख लिया था। अभिषेक अपने पेडलर झगड़ा 12 निवासी रोहित आहूजा व सरकंडा निवासी राकेश अरोरा उर्फ सोनू के साथ गोवा से लाकर ड्रग्स बेचने लगे।इस दौरान सिरगिट्टी निवासी जीआरपी कांस्टेबल लक्ष्मण गाईन तस्करी के लिए पैसे फाइनेंस करने शुरू कर दिए। गिरफ्तार लोगों में बस स्टैंड बिलासपुर निवासी अब्दुल अजीम भी शामिल है।
रायपुर क्षेत्र में भी पकड़े गए कुछ लोग, पूछताछ जारी…
खुलासे के दौरान रायपुर क्षेत्र में भी लगभग आधा दर्जन संदिग्ध लोगों के नाम सामने आए है। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी है जल्द ही उनके नामों के खुलासे भी किए जाएंगे।
हाईप्रोफाइल लोगों के नाम आ रहे हैं सामने…
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी अभिषेक शुक्ला सहित अन्य गोवा, पुणे से ड्रग्स लाकर यहां खपाते थे। विशेषकर रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत प्रदेश के अन्य जिलों के होटल, नाइटक्लब, हुक्का बारो, फार्महाउस, बर्थडे पार्टी में ड्रग्स की सप्लाई की जाती थी। ड्रग्स लेने वालों में प्रदेश के हाईप्रोफाइल लोगों व महिलाओं के नाम सामने आने की बात भी कही जा रही है।
बिलासपुर के गिरफ्तार आरोपी …
01. अभिषेक शुक्ला उर्फ डेविड पिता शशिकांत शुक्ला उम्र 26 साल निवासी यदुनंदन नगर तिफरा बिलासपुर..
02. मोह0 मिन्हाज उर्फ हनी पिता फजल मेमन उम्र 26 साल निवासी राज किशोर नगर बिलासपुर..
03. एलेन सोरेन पिता जार्ज सोरेन उम्र 22 साल निवासी बंधवापारा सरकण्डा बिलासपुर..
04. रोहित आहूजा पिता कन्हैया लाल आहूजा उम्र 21 साल निवासी खान बाड़ा जबड़ापारा बिलासपुर..
05. राकेश कुमार उर्फ सोनू पिता अशोक कुमार उम्र 28 साल निवासी बिलासपुर…
06. अब्दुल अजीम उर्फ सद्दाम पिता अब्दुल वहीद उम्र 27 साल निवासी पुराना बस स्टैण्ड बिलासपुर..
07. लक्ष्मण गाईन पिता सुधांशु गाईन उम्र 32 साल निवासी सिरगिट्टी बिलासपुर…
Author Profile

Latest entries
प्रशासन09/05/2025खनिज और राजस्व विभाग की टीम की कार्रवाई… रेत के अवैध भंडारण पर छापा… अवैध उत्तखनन में लगे हाइवा व ट्रैक्टर जप्त…
अपराध08/05/20253 लाख मुआवजा पाने रचा षडयंत्र… सिम्स के डॉक्टर, वकील सहित परिजनों पर मामला दर्ज… जानिए क्या है पूरा मामला…
Uncategorized07/05/2025टीआई कलीम खान पर दैहिक शोषण का आरोप निराधार… मीडिया ट्रायल में फंस गए कलीम… जांच रिपोर्ट पर SSP का बड़ा बयान… जानिए पूरा मामला…
राजनीति07/05/2025संविधान बचाओ सम्मेलन के लिए लगे कांग्रेस के बैनर पोस्टर जप्त… जिलाध्यक्ष विजय ने कलेक्टर को लिखा पत्र… एमआईसी के निर्णय और तत्काल कार्रवाई पर उठाए सवाल…
