बिलासपुर // अचानकमार की नैसर्गिक सुंदरता के मध्य, बिन्दावल ग्राम के पास स्थित मैकू गोंड़ के मठ एवं उसी से लगे हुवे कोटा रेंज के तत्कालीन रेंजर स्व एम. डब्लू. के. खोखर के शिलालेख पर विगत गुरुवार मतदाता जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्दकुमार बघेल ने श्रद्धांजलि अर्पित की। स्व खोखर के 8 वर्षीय प्रपौत्र अदीब खान ने भी अपने पूर्वज को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
ज्ञात हो कि अचानकमार से कुछ किलोमीटर की दूरी पर, बिन्दावल ग्राम से लगभग दो किलोमीटर पहले सड़क के किनारे मैकू गोंड़ की स्मृति में एक मठ बना हुआ है। मैकू गोंड़ वन विभाग में “फायर वॉचर” थे जो दिनांक 10 अप्रैल 1949 को इसी स्थान पर एक आदमखोर शेर के शिकार बन गए। पास ही एक शिलालेख में अंकित है कि इसी स्थान पर कोटा फारेस्ट रेंज के तत्कालीन रेंज अफसर स्व. एम.डब्लू. के. खोखर ने दिनांक 13 अप्रैल, 1949 को उस आदमखोर शेर को मार गिराया था।

तत्पश्चात नंदकुमार बघेल ने बिन्दावल ग्राम में आदिवासियों की एक सभा को सम्बोधित करते हुवे ग्रामीणों हेतु एक विश्वविद्यालय एवं बुद्धमंगल भवन बनवाने की इच्छा प्रकट की। ग्राम वासियों की ओर से बिन्दावल के सरपंच रामावतार जायसवाल ने गांव के विस्थापन से सम्बंधित परेशानियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें विस्थापित नही किया जाता तब तक उन्हें जीवन की बुनियादी सुविधाओं से वंचित न किया जावे।
इस अवसर पर मतदाता जागृति मंच की महिला मंच की प्रदेशाध्यक्ष, श्रीमती सायमा खान खोखर, अतहर अली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized22/12/2025न्यायधानी को मिला दूरदर्शी नेतृत्व, विकास के नए अध्याय की शुरुआत… आईएएस प्रकाश कुमार सर्वे ने संभाली नगर निगम की कमान, स्वच्छता-अरपा उत्थान को दी सर्वोच्च प्राथमिकता…
बिलासपुर20/12/2025विजय केशरवानी की पहल रंग लाई: मोपका–सेंदरी बाईपास का ई-चालान कैमरा बंद, ग्रामीणों को मिली राहत बिलासपुर।
Uncategorized17/12/2025भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार, बोदरी नगर पंचायत की CMO भारती साहू सहित बाबू पकड़े गए… सरकारी दफ्तर में खुलेआम सौदा..12 हजार की रिश्वत ने खोल दी पोल….
अपराध17/12/2025नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार…
