बिलासपुर // 5 वर्ष से कम आयु के कुपोषित बच्चों व 15 से 49 वर्ष आयु की एनीमिया प्रभावित महिलाओं में कुपोषण व एनीमिया दूर करने ” मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान “चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का शुभारंभ 2 अक्टूबर 2019 को हुआ। अभियान अंतर्गत बिलासपुर जिले में मध्यम व गंभीर कुपोषित बच्चों को ‘‘पौष्टिक लड्डू’’ का वितरण किया जा रहा है। टेक होम राशन के तर्ज पर लड्डू का वितरण प्रथम व तृतीय मंगलवार को रेडी टू ईट के साथ किया जाएगा। 15 अक्टूबर से माह के तीसरे मंगलवार को ‘‘पौष्टिक लड्डू’’ का वितरण आंगनबाड़ी केन्द्रों में किया जायेगा। पौष्टिक लड्डू वितरण 6 माह की अवधि तक अक्टूबर 2019 से मार्च 2020 तक प्रथम चरण में किया जाएगा। योजना को तीन वर्ष की अवधि तक विस्तारित किया जाएगा।
वितरण के समय कुपोषित बच्चों के पालकों को यह समझाइश दी जा रही है कि जो बच्चे 1 वर्ष से कम आयु के है या जो लड्डू नहीं खा पाये उन्हें लड्डू चूरा कर या पीसकर खिलाया जाए। पौष्टिक लड्डू के वितरण के साथ ही चिन्हांकित कुपोषित बालकों व एनीमिया महिलाओं को संदर्भ सेवा, आयरन फोलिक एसिड, टेबलेट वितरण, कृमिनाशक दवा वितरण, पोषण पुनर्वास केन्द्र से लाभान्वित भी किया जाएगा ।।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized11/10/2024लोकल तड़का 13 को कुंदन पैलेस में, फंड से संवरेगा भावी पीढ़ी का भविष्य.. बिलासपुर राउंड टेबल 283 का चैरेटी इवेंट.. बच्चों के लिए खेल-कूद समेत होंगे कई आयोजन..
- Uncategorized10/10/2024महमंद में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर… कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम की करवाई…
- राजनीति09/10/2024अमित जोगी ने शराब कारोबारियों के खिलाफ खोला मोर्चा… प्रदेश की राजनीति में भूचाल… करेंगे आमरण अनशन…
- धर्म-कला -संस्कृति08/10/2024माँ दुर्गा की छठवी शक्ति माँ कात्यायनी की माता चौरा में हुई विशेष पूजा अर्चना…