एनीमिया और कुपोषण दूर करने ” मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान ” का शुभारंभ

बिलासपुर // 5 वर्ष से कम आयु के कुपोषित बच्चों व 15 से 49 वर्ष आयु की एनीमिया प्रभावित महिलाओं में कुपोषण व एनीमिया दूर करने ” मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान “चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का शुभारंभ 2 अक्टूबर 2019 को हुआ। अभियान अंतर्गत बिलासपुर जिले में मध्यम व गंभीर कुपोषित बच्चों को ‘‘पौष्टिक लड्डू’’ का वितरण किया जा रहा है। टेक होम राशन के तर्ज पर लड्डू का वितरण प्रथम व तृतीय मंगलवार को रेडी टू ईट के साथ किया जाएगा। 15 अक्टूबर से माह के तीसरे मंगलवार को ‘‘पौष्टिक लड्डू’’ का वितरण आंगनबाड़ी केन्द्रों में किया जायेगा। पौष्टिक लड्डू वितरण 6 माह की अवधि तक अक्टूबर 2019 से मार्च 2020 तक प्रथम चरण में किया जाएगा। योजना को तीन वर्ष की अवधि तक विस्तारित किया जाएगा।

वितरण के समय कुपोषित बच्चों के पालकों को यह समझाइश दी जा रही है कि जो बच्चे 1 वर्ष से कम आयु के है या जो लड्डू नहीं खा पाये उन्हें लड्डू चूरा कर या पीसकर खिलाया जाए। पौष्टिक लड्डू के वितरण के साथ ही चिन्हांकित कुपोषित बालकों व एनीमिया महिलाओं को संदर्भ सेवा, आयरन फोलिक एसिड, टेबलेट वितरण, कृमिनाशक दवा वितरण, पोषण पुनर्वास केन्द्र से लाभान्वित भी किया जाएगा ।।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

पीएमसी बैंक घोटाला - विरोध प्रदर्शन कर लौटे दो खाताधारकों की हार्ट अटैक से मौत, रकम फंसने से थे तनाव में ..

Wed Oct 16 , 2019
मुंबई // पीएमसी बैंक जो कि महाराष्ट्र के शीर्ष 10 सहकारी बैंकों में आता है पिछले कुछ महीनों से वित्तीय संकट से जूझ रहा है,बैंक के खाताधारकों को अपनी रकम डूबती नजर आ रही है, रकम पाने अब उन्हें आंदोलन करना पड़ रहा है , सोमवार को पंजाब और महाराष्ट्र […]

You May Like

Breaking News