
बिलासपुर // कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ भी लॉकडाउन रहा जिसकी वजह से खरीदी के लिए लोगों को सबसे अधिक ऑनलाइन खरीदी की ओर रुख करना पड़ा था.. और इस वजह से कम जानकार लोगों को साइबर क्राइम का शिकार भी होना पड़ा था.. हाल फिलहाल के दिनों में प्रदेश समेत छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी ऑनलाइन ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी।लगातार साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने बिलासपुर पुलिस ने एक अभिनव पहल की शुरुआत की है । इसके तहत आम लोगों को साइबर अपराधों से वाकिफ कराते हुए उन्हे जागरूक करने विशेष अभियान सायबर मितान का शुभारंभ आज बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने किया।
जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभा कक्ष से आरंभ इस अभियान के तहत आगामी 7 दिसंबर तक जिले के सभी थाना क्षेत्रों में नोडल अधिकारी के नेतृत्व में 25-25 सदस्यों की टीम लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करेगी। इससे पहले जिस तरह से लॉकडाउन के दौरान एसपीओ की मदद ली गई, उन्हीं एसपीओ को साइबर मितान बनाकर इस मकसद के लिए उपयोग किया जाएगा ।

प्रशिक्षित साइबर मितान आगामी दिनों में शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी पहुंच कर लोगों को जागरूक करेंगे । पूरे देश भर के साथ बिलासपुर जिले में भी साइबर अपराधों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शायद ही ऐसा कोई दिन जाता है, जब किसी थाने में साइबर अपराध से संबंधित कोई अपराध दर्ज नहीं होता । इनमें से अधिकांश मामलों में लोगों में जागरूकता की कमी की वजह से ही वे साइबर ठगों कि फरेब का शिकार हो जाते हैं ।हालांकि पुलिस बार-बार बचाव के उपाय भी बताती है लेकिन जागरूकता की कमी से लोग ऐन वक्त पर नादानी कर बैठते हैं। इसी सूरते हाल को देखते हुए अब साइबर मितान की मदद से लोगों को जागरूक करने का फैसला लिया गया है ।
साइबर मितान एक तरफ जहां मोबाइल के माध्यम से लोगों से संपर्क करेंगे तो वही व्यक्तिगत संपर्क द्वारा भी साइबर मितान अपने मकसद को अंजाम देंगे । वैसे तो 2 लाख साइबर मितान बनाने का लक्ष्य तय किया गया है लेकिन फिलहाल 100 के करीब साइबर मितान अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए पूरी तरह तैयार है। बिलासपुर पुलिस के साइबर एक्सपर्ट और कोतवाली थाना प्रभारी कलीम खान के नेतृत्व में यह सभी प्रशिक्षित हो रहे हैं। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में यही प्रशिक्षित वॉलिंटियर आगामी 3 महीनों में अपना लक्ष्य हासिल करेंगे । इस अभियान का आगाज करते हुए प्रार्थना सभा कक्ष में एक शार्ट फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। वही पुलिस प्रशासन और आम लोगों को बताया गया कि साइबर अपराधों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के इस महाअभियान में भी मीडिया सहयोगी बनेगी।
Author Profile
Latest entries
 बिलासपुर31/10/2025कंपीटिशन कम्युनिटी कोचिंग सेंटर प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ टीचरों-छात्रों का मोर्चा, थाने में दी शिकायत…   वेतन न मिलने से टीचर भड़के, सुविधा न मिलने से छात्रों ने भी जताई नाराजगी! बिलासपुर31/10/2025कंपीटिशन कम्युनिटी कोचिंग सेंटर प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ टीचरों-छात्रों का मोर्चा, थाने में दी शिकायत…   वेतन न मिलने से टीचर भड़के, सुविधा न मिलने से छात्रों ने भी जताई नाराजगी!
 राजनीति31/10/2025“बेलतरा में लोकतंत्र की लूट! कांग्रेस बोली — भाजपा ने मतदाता सूची में हेराफेरी की”  फर्जी नाम, मृत मतदाता और गायब वोट — बेलतरा में कैसे पलटा चुनावी समीकरण”  जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी का आरोप — मतदाता सूची में धांधली के चौंकाने वाले सबूत राजनीति31/10/2025“बेलतरा में लोकतंत्र की लूट! कांग्रेस बोली — भाजपा ने मतदाता सूची में हेराफेरी की”  फर्जी नाम, मृत मतदाता और गायब वोट — बेलतरा में कैसे पलटा चुनावी समीकरण”  जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी का आरोप — मतदाता सूची में धांधली के चौंकाने वाले सबूत
 छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं” छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं”
 अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,  नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य… अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,  नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य…
