• Tue. Jul 8th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

कलेक्टर की दो टूक… सुधर जाओ… कामकाज में सुधार लाओ वरना और भी है काबिल अफसर… प्रभारी तहसीलदार राजकुमार साहू को प्रभार छीन लेने की दी चेतावनी….  

बिलासपुर // मंगलवार को जिला कलेक्टर सारांश मित्तर ने प्रदेश भर में भ्रष्टाचार और राजस्व अधिकारियों के काम ना कर पीड़ितों व पक्षकारो को जबरिया घुमाने को लेकर बदनाम हो चुकी बिलासपुर तहसील कार्यालय में अचानक ही निरीक्षण करने पहुंच गए। जहां की अव्यवस्था देख कर एसडीएम को जमकर लताड़ लगाई। कलेक्टर ने तहसील में वर्षों से लंबित प्रकरणों के निपटारे ना होने और कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर बिफर पड़े। प्रभारी तहसीलदार राजकुमार साहू की भी कार्यप्रणाली सन्तोषजनक ना मिलने पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए उनसे प्रभार छीन लेने की चेतावनी दी।

मंगलवार की दोपहर जिलाधीश साराँश मित्तर अचानक नेहरू चौक स्थित तहसील कार्यालय पहुँच गए। तहसील कार्यालय में पिछले कई वर्षों से वहां का कामकाज सही तरीके से नही चल रहा है इसकी जानकारी शहर के लोगो के साथ कलेक्टर को भी थी।कलेक्टर के तहसील पहुंचने की जानकारी होने पर एसडीएम देवेंद्र पटेल, प्रभारी तहसीलदार राजकुमार साहू, शेषनारायण जायसवाल एवं प्रकृति ध्रुव अपने कार्यालयों में उपस्थित रहे। ट्रेनिंग में जाने की वजह से तुलसी मंजरी साहु और श्वेता यादव अपने ऑफिस में नहीं थी। निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर ने सबसे पहले सालों से लंबित प्रकरणों के निपटारे में देरी होने के कारणों को जानना चाहा लेकिन उन्हें एसडीएम पटेल और प्रभारी तहसीलदार साहू ने संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए बस फिर क्या कलेक्टर नाराज हो गए। कलेक्टर ने प्रभारी तहसीलदार से कहा कि यहाँ जो चल रहा है उसमें जल्दी से सुधार करें नहीं तो तहसीलदार का प्रभार के लिए और भी योग्य अधिकारी है। यह सुन कर राजकुमार साहू सहित एसडीएम पटेल भी सहम गए। कलेक्टर ने एसडीएम पटेल को भी तहसील में कंट्रोल नहीं रख पाने को लेकर लताड़ लगाई। कामकाजी दिन होने के कारण तहसील में काफी भीड़भाड़ थी और कलेक्टर के छापे और उनके एक्शन वाले मूड को देख कर लोग खुश होते रहे और एसडीएम सहित बाकी अधिकारी कर्मचारी डर से काँपते रहे।

विशेष शिविर लगाकर प्रकरणों का निपटारा करने के दिए निर्देश….

कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने तहसील कार्यालय का आज औचक निरीक्षण किया। उन्होंने तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार कार्यालय में उपलब्ध राजस्व प्रकरणों की जानकारी उपस्थित अधिकारियों से ली और लंबित प्रकरणों के बारे में भी पूछा। कलेक्टर ने प्रकरणों को तय समय में पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने विशेष शिविर आयोजित कर लंबित प्रकरणों को यथासंभव निराकृत करते हुए अपूर्ण दस्तावेजों को अध्यन करने कहा।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed