कलेक्टर पहुंचे रेत घाट तो नजारा देख भड़के… घाट बंद होने के बावजूद रेत चोर निकाल रहे रेत… कलेक्टर के आदेश पर खनिज विभाग ने की कार्यवाही… पोकलेन सहित 12 ट्रैक्टर जप्त…
बिलासपुर, जुलाई, 22/2022
पूरे प्रदेश में मानसून के शुरू होते ही नदियों से रेत निकलना बंद हो जाता है, सभी रेत घाट को शासन बंद कर देती है बावजूद इसके रेत चोर अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे और घाट बंद होने के बाद भी नदी से खुलेआम रेत निकाल रहे है। अरपा नदी में रेत निकालने का खेल कई वर्षों से जारी है। इस खेल में खनिज विभाग भी अक्सर सवालों के घेरे मे रहा है। सूचना पर खनिज विभाग कार्यवाही तो करता है पर इसके बाद भी रेत के अवैध उत्खनन रोक पाने में नाकाम साबित रहा है। घाट बंद होने के बाद भी रेत चोर खुलेआम मशीन लगा कर रेत का अवैध उत्खनन कर रहे है। ऐसा ही नजारा जिले के घुटकू में देखने को मिला जहां गुरुवार की दोपहर कलेक्टर सौरभ कुमार निरीक्षण पर निकले थे घुटकू और लमेर घाट पर रेत निकालने मशीन लगी थी और साथ में कई ट्रैक्टर भी मौजूद थे जिसे देख कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए खनिज अधिकारी को फ़ोन कर कडी कार्यवाई के निर्देश दिए । कलेक्टर के आदेश के बाद तत्काल विभाग की टीम मौके पर पहुँच कर रेत चोरों के खिलाफ कार्यवाही की गई जिसमें 1 पोकलेन 12 ट्रैक्टर जप्त किया गया है।

कांग्रसी नेता का दबाव नही आया काम…
रेत को लेकर की गई कल की कार्यवाही में रेत चोरों ने कार्यवाही से बचने के लिए एक कांग्रेसी नेता से खनिज अधिकारी को फोन भी लगवाया लेकिन उस नेता की एक नही चली कलेक्टर का हवाला देकर खनिज अधिकारियों ने कार्यवाही पूरी की और गाड़ियों को जप्त कर लिया।
कागजों में बंद है रेत घाट…
कलेक्टर के निर्देश पर बुधवार की दोपहर जिन घाटों पर कार्यवाई की गई है ये सभी घाट मानसून शुरू होने के बाद से कागजों में बंद है। नियमानुसार बारिश में सभी रेत घाट से रेत निकालने पर शासन के द्वारा प्रतिबंध लगा दिया जाता है। इसके बाद भी रेत चोरों के द्वारा अरपा सहित अन्य नदियों से भी अवैध रेत का उत्खनन किया जाता रहता है। घाट बंद के बावजूद रेत निकलने को लेकर भी खनिज विभाग सवालो के घेरे में आता है। कलेक्टर निरीक्षण पर निकले तो उनकी नजर पड़ी की घाट बंद के बाद भी रेत निकाली जा रही है। जिसके बाद खनिज विभाग ने कार्यवाई कर पोकलेन और ट्रैक्टर जप्त कर आगे की कार्यवाही कर रहा है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized04/12/2025बालको सेक्टर-6 में जी-9 आवासीय प्रोजेक्ट पर रोक: अनुमति प्रक्रिया पर उठे सवाल, डीएफओ ने दिया निर्माण बंद करने का आदेश…
धर्म-कला -संस्कृति04/12/2025शिविर में अध्यात्म नहीं, सेक्स पर ज्ञान! बाबा परम आलय के बयान पर उठे सवाल… धर्म मंच पर ‘गाड़ी टेस्ट’ का उदाहरण… बाबा के बयान ने बढ़ाया विवाद…
राजनीति02/12/2025पोस्टर विवाद में कांग्रेस नेताओं पर FIR पर बवाल,,, विरोध में कांग्रेसियों का थाना में हल्ला बोल,,, नेताओं ने दी सामूहिक गिरफ्तारी…
बिलासपुर29/11/2025दिल्ली IAS एकेडमी ने रचा इतिहास: CGPSC-2024 में 153 चयन, प्रदेश टॉपर भी इसी संस्थान से…
