कांग्रेस नेताओं ने एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के खिलाफ खोला मोर्चा… मोहन मरकाम और चंदन यादव को ज्ञापन सौंप कड़ी कार्यवाही की मांग… सिंहदेव को बदनाम करने की साजिश… ऐसे नेता को पार्टी से करे निष्कासित…
बिलासपुर, फरवरी, 12/2022
कांग्रेस नेताओं ने एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । एल्डरमैन शैलेंद्र जयसवाल और युवक कांग्रेस प्रदेश महासचिव आशीष अवस्थी के नेतृत्व में कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश प्रभारी चंदन यादव को ज्ञापन सौंपा है कांग्रेसियों ने कहा है कि नीरज पांडे टी एस सिंहदेव पर अनर्गल और तथ्यहीन आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए एनएसयूआई अध्यक्ष नीरज पांडे पर कड़ी कार्रवाई की जाए । एल्डरमैन, पार्षद, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई सहित कांग्रेसी नेताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश प्रभारी चंदन यादव से मुलाकात कर एनएसयूआई नेता नीरज पांडे के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

शैलेंद्र जयसवाल और मोनू अवस्थी ने कहा है कि नीरज पांडे ने पार्टी के प्रोटोकॉल के विरुद्ध सार्वजनिक बयानबाजी करके पूरे कांग्रेस परिवार और पार्टी की गरिमा को धूमिल किया है जिससे हम सभी स्वयं को अपमानित महसूस कर रहे हैं इसलिए उस पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं उन्होंने कहा है कि ऐसे व्यक्ति का ना केवल पार्टी से निष्कासित करना चाहिए बल्कि उस पर मानहानि करके पार्टी का मर्यादा का उल्लंघन करने वाले कृत्य पर कानूनी कार्यवाही करने की जरूरत है ज्ञापन सौंपने की शैलेश पांडे, शहजादी कुरैशी, रामा बघेल, युवक कांग्रेस नेता मोनू अवस्थी, शैलेंद्र जायसवाल, अखिलेश गुप्ता, बिट्टू अवस्थी, मौजूद रहे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…
Uncategorized06/07/2025सियान चेतना अभियान : वरिष्ठ नागरिकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम… सकरी थाना क्षेत्र के परसदा में आयोजित…
Uncategorized05/07/2025कांग्रेस के जवान, किसान और संविधान कार्यक्रम में शामिल होंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे… भाजपा सरकार को घेरने बनाई रणनीति…