न्यूजलुक बिलासपुर // शहर कांग्रेस कमेटी और ब्लाक 01,02,03,04 ने संयुक्त रूप से 7 नवम्बर को कांग्रेस भवन में बैठक की । बैठक में 8 नवम्बर को पुराना बस स्टैंड में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रस्तावित धरना -प्रदर्शन पर चर्चा की गई,प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के बिना प्लानिंग की योजनाओ से देश के सभी क्षेत्रों में गम्भीर संकट उत्पन्न हो गई है ,मंदी के कारण नौकरियां छीनी जा रही है,बेरोजगारी 45 साल के उच्चतम शिखर पर है,अविवेक पूर्ण आर्थिक नीति से बैंकिंग व्यवस्था डूब रहा है,बैंक डिफाल्टर हो रहे है ,खातेदार आत्महत्या कर रहे है पर मोदी सरकार अपने ब्रांडिंग में लगी हुई है ,भावनात्मक खेल खेलकर कश्मीर,पाकिस्तान,370 पर चर्चा कर रही है पर देश की आर्थिक चरमराहट से कोई लेनादेना नही है,
शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर ने कहा केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के किसान ,व्यापारी और आम जनता से सौतेला व्यवहार कर रही है ,छत्तीसगढ़ को जानबूझ कर आर्थिक संकट में धकेलने की साजिश हो रही है ,केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के सेंटर पुल से चावल लेने से इंकार कर रही है ,जिसके लिए 13 नवम्बर को छत्तीसगढ़ के किसान दिल्ली जाकर प्रदर्शन करेंगे।
बैठक को विष्णु यादव,अभय नारायण राय,तैय्यब हुसैन,अरविंद शुक्ला,ने सम्बोधित किया । बैठक में पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी, पूर्व महापौर वाणी राव,राधे भूत, महेश दुबे,प्रमोद नायक,शेख नजीरुद्दीन,राजेश शुक्ला,राकेश शर्मा,संध्या तिवारी,सीमा पांडेय,अनिता लवहतरे,देवेंद्र सिंह,धर्मेश शर्मा,ऋषि पांडेय,जसबीर गमबीर,पुष्पा दुबे,शहज़ादी कुरैशी,शैलेन्द्र जायसवाल,तजमुल हक,रमाशंकर बघेल,चन्द्र प्रदीप बाजपेयी,बजरंग बंजारे,पंच राम सूर्यवँशु,दीपांशु श्रीवास्तव,भरत कशयप,राजु खटीक,कमलेश दुबे,बद्री यादव,सुभाष ठाकुर,आशा सिंह,सीमा सोनी,आशा पांडेय,चित्र लेखा कंस्कार,तृप्ती चन्दा,अफरोज खान,बबिता दुबे,कुंती वरगरे, सरिता शर्मा,अज़रा खान,पूर्णिमा मिश्रा,मंजू त्रिपाठी,तहरिमा,राकेश सिंह,मोह हफ़ीज़,अनिल पांडेय,अजय पन्त,मोती कुर्रे,मोती ठारवानी,सुभाष सराफ,आनन्द गुप्ता,जयपाल निर्मलकर,अभिषेक रजक,अमित दुबे,अतहर खान,गणेश रजक,विकास दुबे,अकबर अली,भरत जुर्यनी,सीताराम जायसवाल,पूना राम कशयप,सुशीला खजुरिया,रामायण रजक,बिल्लू मिश्रा,अनुपमा मिश्रा,पुष्पेंद्र मिश्रा,सुबोध केसरी,मनीराम साहू,दीपक पांडेय, रेहान रज़ा,हर्ष परिहार,शेख मोइनुद्दीन,आदि उपस्थित थे।
8 नवम्बर को सुबह 10.00 बजे बस स्टैंड ( पुराना ) में केंद्र सरकार के जन विरोधी नीतिओ को लेकर एक दिवसीय धरना कांग्रेस कमेटी द्वारा किया जाएगा । धरना में छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षक और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री भक्त चरण दास विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
धरना में विधायक,पूर्व सांसद,पूर्व विधायक,प्रदेशपदाधिकारी,शहर,ब्लाक,महिला कांग्रेस,पार्षद दल,सेवा दल,युवा कांग्रेस,एन एस यू आई ,व्यापार प्रकोष्ठ,किसान कांग्रेस,एस सी प्रकोष्ठ,झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ,मोर्चा-अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी,कार्यकर्ता शामिल होंगे। यह जानकारी प्रवक्ता शहर कांग्रेस ऋषि पांडेय ने दी है ।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…