बिलासपुर // “Spotdonor Blood Group Bilaspur” ने जरुरतमंद मरीजों के लिये तत्काल सेवा जारी की है। ग्रुप के सदस्य ब्लड डोनेट कर रहे है और रक्तदान के लिए लोगो को जागरूक भी कर रहे है! लाकडाउन के दिन से अब तक ग्रुप के सदस्यों की तरफ़ से 55 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया है। जिसमे 3 यूनिट रेयर ब्लड ग्रुप (O-) और (B-) निगेटिव भी शामिल है,वही 30 यूनिट स्पॉट में जाकर डोनेट किया गया है।
बतादें की आज पूरे देश और दुनिया मे कोरोना वायरस कोविड 19 महामारी फैली हुई है जिसकी वजह से पूरे देश को लाकडाउन किया गया है लोगो को घरों मे ही रहने की हिदायात दी गयी है ऐसे संकट के समय प्रशासन, पुलिस,पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सेज, डॉक्टर्स,कंपाउंडर, पत्रकार,सफाई कर्मी,और बहुत सी समाजसेवा संस्थाएं,लोगो की मदद करने अपना योगदान दे रही है इसी कड़ी में बिलासपुर के कुछ युवाओं का समूह भी कोरोना से लडने व लोगो की मदद करने आगे आया है, ये युवा जरुरतमंद मरीजो को रक्तदान कर उन्हे जीवनदान दे रहे है। ग्रुप के सद्स्यों ने बताया की हमारी पूरी टीम 24 घंटे जरुरतमंदों की सेवा मे है। अगर किसी को रक्त की आश्यकता है या कोई जरूरतमंदो के लिए रक्तदान करना चाहता है तो हमें इन ” 9827157479 ” नंबरों में सूचित करे । ग्रुप ने शासन से भी अनुमति ली है ताकि ब्लड देने के लिये आने जाने मे किसी रक्तदाता को परेशानी ना हो!
जानकारी मिली है की ब्लड बैंको में ब्लड की कमी हुई है और लाकडाउन के वक्त धारा 144 लगी हुई है जिसकी वजह से शिविर भी नही लगाया जा सकता है! आपको जानकारी दे दे की शहर और जिले के आसपास कई थेलेसिमिया के मरीज है जिनको हर 15 दिन में ब्लड की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में उनको समय पर ब्लड नही मिलेगा तो उनकी जान भी जा सकती है। वही बिल्हा की एक युवती जो अपोलो मे एडमिट है जिसे 10 यूनिट ब्लड की जरुरत थी उसे ग्रुप ने ब्लड मुहैय्या कराया तो मंगला के निजी हास्पिटल मे भर्ती एक किड्नी पेशेन्ट जिसे O निगेटिव रेयर ब्लड ग्रुप की जरुरत थी उसे भी ब्लड डोनेट किया गया! Spotdonor bilaspur इस संकट के वक्त ऐसे जरुरतमंद लोगो को ब्लड मुहैया करा रहा है, ग्रुप ने आम नागरिको से भी निवेदन किया है की जो व्यक्ति ब्लड देने के इच्छुक हो वो हमसे सम्पर्क करे और मानवता के इस नेक काम मे हमारा साथ दे।
ग्रुप की तरफ़ से रक्तदान करने वाले सभी सदस्यो को काफ़ी मग दे कर सम्मान भी किया गया है !
Author Profile
Latest entries
Uncategorized09/07/2025आबकारी की छापेमार करवाई में पकड़ाए 9 कोचिए… 192 लीटर शराब और 255 किलो लहान जप्त…
Uncategorized08/07/2025पुस्तक विमोचन और सम्मान समारोह… तुलसी तिवारी की 3 पुस्तकों का विमोचन… कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री साहू…
राजनीति08/07/2025शहर में जलभराव से जनता त्रस्त… शहर विधायक म्यूट… बाढ़ से राहत दिलाना अब महापौर और विधायक के बस में नहीं… पूर्व विधायक शैलेष पांडे ने मेयर और एमएलए पर साधा निशाना…
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…