गिरोह के 6 सदस्यों से पुलिस ने 5 नग देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस किये बरामद ,,
उत्तर प्रदेश से हथियार लाकर बिलासपुर में खपाने ग्राहक की कर रहे थे तलाश ,,
हो सकती बड़ी वरदात …
बिलासपुर // कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियार समेत 06 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने व चोरी और बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने व बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही रोकने चेकिंग अभियान के तहत मुख्य आरोपी शैलेष कोहली निवासी कन्नौज उत्तर प्रदेश को पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ मे संदेहास्पद जवाब देने पर पुलिस को उस पर संदेह हुआ और पुलिस ने युवक को थाने में लाकर कड़ाई से पूछताछ करने व तलाशी लेने के दौरान उसके पास से देशी कट्टा व कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि युवक द्वारा हथियार खपाने की तलाश में ग्राहकों की तलाश की जा रही थी।
बिलसागुड़ी में पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर ओमप्रकाश शर्मा, सीएसपी कोतवाली निमेष बरैया ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी 5 आरोपी समेत कुल 06 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से 06 देशी कट्टा समेत 03 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। सभी आरोपी उत्तर प्रदेश से हथियार लाकर यहाँ ग्राहको को 10 हजार रुपये तक की रकम में खपाने की फिराक में घूम रहे थे जिसे बिलासपुर पुलिस ने सक्रियता के साथ असफल बनाते हुए सभी आरोपियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized21/12/2024बिजली विभाग की मनमानी… 23 दिसंबर को नागरिक सुरक्षा मंच करेगा सीई कार्यालय का घेराव…
- प्रशासन19/12/2024बिलासपुर के 70 वार्डो का हुआ आरक्षण… देखिए सूची…
- प्रशासन17/12/2024अवैध रेत का परिवहन करते 14 हाइवा जब्त… तहसीलदार पचपेड़ी की कार्रवाई…
- बिलासपुर16/12/2024किम्स हॉस्पिटल विवाद : संपत्ति और पारिवारिक झगड़ा… कुर्सी पटक कर दी धमकी सीसीटीवी में कैद हुआ घटनाक्रम… धोखाधड़ी का भी आरोप…