देसी कट्टा, बंदूक और धारदार चाकू के साथ फोटो पहले सोशल मीडिया में शेयर की फिर हथियार लेकर खुलेआम घूम रहे थे नाबालिग सहित 5 युवक शहर में… पुलिस की सक्रियता से पकड़े गए सभी आरोपी…
बिलासपुर, जनवरी, 30/2022
सिविल लाइन पुलिस ने देसी कट्टा, बंदूक और धारदार चाकू के साथ तीन नाबालिग सहित पांच आरोपी को पकड़ा है।सभी लड़के शहर में खुलेआम हथियारों के साथ घूम राजे थे आरोपियों ने पहले सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ शेयर की थी। जिसकी सूचना किसी ने सिविल लाइन थाने को दी थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए टीआई शानिप रात्रे ने तत्काल टीम को इन्हें पकड़ने भेजा। आरोपियों के खिलाफ़ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई ।

मामले का खुलासा करते हुए एडिश्नल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली की कुछ युवक बाइक में देसी कट्टा व अन्य हथियार लेकर घूम रहे हैं और कभी भी शहर में गंभीर अपराध को अंजाम दे सकते हैं।सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी कर बाइक सवारो को पकड़ लिया। जिनके तलाशी में युवकों के पास से एक देसी कट्टा, एक चिड़ीमार बंदूक और तीन धारदार चाकू बरामद किया गया है।

मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमे से आरोपी 1)संग्राम सिंह ठाकुर पिता संतोष सिंह ठाकुर उम्र 23 वर्ष निवासी परसोड़ी थाना रतनपुर ।2)प्रभात सिंह पिता अश्वनी सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी पौसरा बाजार कोनी बिलसपुर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर16/01/2026BNI बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला: 29 जनवरी से 3 फरवरी तक, मेला पत्रिका का हुआ विमोचन.. सम्मान, प्रतियोगिता और सांस्कृतिक रंगों से सजेगा शहर..
Uncategorized14/01/2026बड़ी खबर : सर्राफा एसोसिएशन ने दुकानों में हेलमेट और बुर्का पहनकर प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध… नवापारा-राजिम लूटकांड के बाद लिया अहम फैसला..
प्रशासन14/01/2026राजस्व कार्रवाई या साजिश ?.. करबला में सीमांकन ने बढ़ाई राजनीतिक गर्मी… एकतरफा सीमांकन से राजस्व अमला कटघरे में ?..
अपराध13/01/2026कोयला कारोबार में मुनाफे का झांसा देकर 68 लाख की ठगी, पति-पत्नी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार…
