दो सगी बहनों से बनाया शारीरिक संबंध… तैयार किया अश्लील वीडियों….फिर ब्लैकमेल कर दोनों से 4 लाख रुपए वसूले…
आरोपी युवक पहुंचा सलाखों के पीछे…
कोरबा // दो सगी बहनों से पहले प्यार के जाल में फंसाया फिर दोनों बहनों को अलग-अलग समय में शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया और इसका वीडियों भी तैयार किया फिर दोनों बहनों को अलग-अलग तरीके से ब्लैक मेल कर पैसे की मांग करने लगा। पुलिस के अनुसार युवक ने दोनों बहनों से अलग-अलग तरीके से कुल 4 लाख रुपए वसूल लिए. इसके बाद भी जब मन नहीं भरा तो वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर दोबारा पैसे की डिमांड करने लगा. इतना सब हो गया और दोनों बहनें एक दूसरे की परेशानियों से अंजान थी. जब उन्हें पता चला कि दोनों के साथ युवक ने इस तरह की हरकत की है, तब साहस दिखाते हुए पूरे मामले की शिकायत थाने में की. पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक को दूसरे दिन धर दबोचा. अब युवक जेल की हवा खा रहा है ।
घटना कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र इलाके का है. दर्री सीएसपी खोमन लाल सिंहा ने बताया कि दर्री निवासी आरोपी युवक रूपेश कुमार मिरी अपने पड़ोस में रहने वाली दो सगी बहनों को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया. शादी का झांसा देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और शारीरिक संबंध बनाते समय वीडियो और तस्वीरें बना ली. अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर एक बहन से 2.50 लाख और दूसरी बहन से 1.50 लाख रूपये वसूल कर चुका था. बाद में दोबारा पैसा की डिमांड के साथ ब्लैकमेलिंग करने लगा. इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376, 384, 506 34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच कर रही थी. आज आरोपी रूपेश कुमार मिरी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…