पब्जी गेम की लत में युवक ने खुद के किडनैपिंग की रच डाली कहानी… किडनैपर बन घर वालों से मांगने लगा फिरौती…
बिलासपुर 14 दिसम्बर 2021
युवक को पबजी गेम खेलने की एसी लत लग गयी कि उसने गेम खेलने के लिये पैसो हेतु खुद के अपहरण की झूठी कहानी रच डाली। पर पुलिस ने उसे लोकेशन के आधार पर बरामद कर लिया। मामले में मिली जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर के शंकर घाट सोनपुर कला निवासी 19 वर्षिय युवक वंश उर्फ वासु विश्वकर्मा बीते 10 दिसम्बर को सुबह 9 बजे अपने घर से निकला था पर उसके बाद वह अपने घर नही पहुँचा। घबराए घर वालो ने इसकी शिकायत अम्बिकापुर के कोतवाली थाने में की। इसके बाद घर वालो को 4 लाख रुपये फिरौती मांगने का फोन आया। युवक की हाथ पांव बंधे नग्न हालत में वीडियो भी घर वालो को मिली थी,जिसमे उसने किडनैपरों द्वारा किडनैप कर लेने और छूटने के लिये 4 लाख रुपये फिरौती देने की बात कही। घबराए परिजनो ने इसकी शिकायत पुलिस से की। अम्बिकापुर की कोतवाली पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर बिलासपुर पहुँची। बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक होटल से युवक को बरामद किया गया। बरामदगी के बाद एक नई कहानी सामने आई।
पबजी गेम की लत के कारण रची अपहरण की झूठी कहानी…
युवक को पबजी गेम खेलने की लत हैं जिसके कारण युवक ने अपनी बजाज की बाइक भी बेच दी थी। युवक पबजी गेम में एक करोड़ जितने की लालच में घर से 15 हजार रुपये ले कर भागा था और खुद के हाथ पांव बंधे नग्न वीडियो बना कर घर वालो को भेज कर 4 लाख रुपये की फिरौती भेजी थी। पर काल लोकेशन के आधार पर सत्यम चौक के पास एक होटल से बरामद कर लिया।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized27/10/2025खनिजों का अवैध खनन व परिवहन करते 08 वाहन जब्त
राजनीति26/10/2025राज्योत्सव में पीएम मोदी का आगमन तय! भाजपा ने झोंकी ताकत, बिलासपुर में बैठकों का दौर तेज
बिलासपुर26/10/2025“अरपा तट पर गूंजी श्रद्धा की गूंज: छठ माता के भक्तों ने की महाआरती, मांगा सुख-शांति का आशीर्वाद
Uncategorized23/10/2025शहीदों की शौर्यगाथा को सलाम : पुलिस स्मृति दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह संपन्न
