पुलिस ने पकड़ा शराब कोचिया..और कोचिया निकला कोरोना पॉजेटिव
पुलिस महकमे में मचा हडकंप ,,
जांजगीर/पामगढ़ // पामगढ़ पुलिस को अवैध शराब बेचने वाले आरोपियों को पकडऩा काफी महंगा पड़ गया। पुलिस ने 50 पाव देशी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गैर जमानती धारा के तहत कार्रवाई की। उनके साथ फोटो खिंचवाकर मीडिया में प्रेस रिलीज जारी किया। इसके बाद जब उन्हें जेल दाखिल करने पहुंची तो वहां की गई जांच में एक आरोपी कोरोना पॉजिटिव आ गया। इस बात की जानकारी होते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है कि उस आरोपी के संपर्क में आने से कहीं वो भी संक्रमित तो नहीं हो गए हैं।
गौरतलब है कि पामगढ़ थाना प्रभारी के द्वारा शराब कोचियों एवं नशे के अवैध कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पामगढ़ के कोसीर-बोहारडीह पुल के पास बुधवार को पुलिस ने देशी शराब का परिवहन करते दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 50 पाव देशी शराब भी जब्त किया। दोनों आरोपी बिलासपुर जिले के रहने वाले थे और जांजगीर जिले से शराब लेकर बाइक क्रमांक सीजी 22 के 0523 से वापस बिलासपुर जा रहे थे। जब्त की गई शराब की कीमत 4000 रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने बाइक व शराब को जब्त कर दोनों आरोपी जितेंद्र और धनजय निवासी सोनलोहर्सी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 36 (2) के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया।
टेस्ट रिपोर्ट आते ही मचा हड़कंप …
पामगढ़ व्यवहार न्यायालय ने दोनों को रिमांड पर भेज दिया। जेल दाखिल करने से पहले दोनों आरोपियों को कोविड-19 टेस्ट करने जांजगीर जिला हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां प्रारम्भिकमें कोरोना टेस्ट किया गया। जिसमें से प्रारंभिक जांच में जितेंद्र को कोरोना पाजेटिव पाया गया है। इसकी जानकारी होते पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। अब पामगढ़ थाना का समस्त स्टाफ़ का कल अपना कोरोना चेकअप कराएगा।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर03/12/2024बिलासपुर में भूमि सीमांकन विवाद : किसानों का आरोप प्रशासन की लापरवाही से सीमांकन में देरी… कलेक्टर के आदेशों को मातहत राजस्व अधिकारी उड़ा रहे धज्जियां…
- Uncategorized03/12/2024जंगल में अवैध उत्खनन… फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की दबिश… 10 गाड़ियां राजसात… लंबे वक्त से जंगल में हो रहा था अवैध उत्खनन…
- बिलासपुर02/12/2024बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में 03 दिसम्बर को महा रैली…
- प्रशासन01/12/2024सुबह 5 बजे खनिज विभाग की दबिश… लोधीपारा, कोनी, सेंदरी, कछार सहित कई घाटों में कार्रवाई… 2 हाइवा और 4 ट्रैक्टर जब्त…