प्रदेश में पहली बार थाने से आरोपी की हथकड़ी सहित फरारी के बाद भी जिम्मेदार पुलिस कर्मियों को अभयदान…
सवाल..! चोरी का आरोपी थाने से हथकड़ी समेत कैसे हुआ फरार..? और 3 दिन बाद संदिग्ध हालत में उसकी लाश मिलने के पीछे, क्या है…?
(शशि कोन्हेर)
बिलासपुर // बिलासपुर शहर के तोरवा पुलिस थाने से हथकड़ी सहित फरार हुए चोरी के आरोपी की लाश मिलने से हो रही हैैं, कई तरह की चर्चाएं। चोरी के तीन मामलों में पुलिस के हत्थे चढ़े देवरीडीह के संदिग्ध आरोपी शनि मरकाम से तोरवा पुलिस, थाने में पूछताछ कर ही रही थी कि पता नहीं कैसे उक्त आरोपी, पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी समेत फरार हो गया। इसके बाद तीसरे दिन अरपा चेक डैम के पास शनि मरकाम नामक उक्त आरोपी की लाश मिलने से पूरा मामला गुत्थमगुत्था हो गया है। तोरवा पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही सारे तथ्य सामने लेकर आ सकती है।
कोई भी पुलिसकर्मी न तो सस्पेंड हुआ और न किसी तरह की कोई कार्यवाही हुई…
यह शायद पूरे प्रदेश में अपनी तरह का पहला मामला होगा जिसमें थाने के भीतर से हथकड़ी समेत चोरी का आरोपी फरार हो जाए। और 3 दिनों बाद चेक डैम के पास उसकी संदिग्ध हालत में लाश मिले। इतना बड़ा मामला होने के बावजूद अभी तक किसी भी पुलिसकर्मी अथवा अधिकारी पर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं किया जाना कई तरह की चर्चाओं को बल दे रहा है। यह पहला मौका है जब हथकड़ी समेत किसी आरोपी के फरार होने के बाद जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को निलंबित न किया गया हो। फिर इस मामले में तो खाने से फरारी के तीसरे दिन शनि मरकाम नामक आरोपी की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से यह मामला और भी गंभीर हो गया है। बावजूद इसके पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले में शक के दायरे में आ चुके जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…