बिलासपुर, फरवरी, 04/2022

शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गोदाम में अवैध रूप से एल्युमिनियम, बिजली का तार, कॉपर का परिवहन करने की की जानकारी साइबर प्रभारी प्रदीप आर्या को मिली सूचना मिलने पर सायबर प्रभारी ने तत्काल मामले की जानकारी एसएसपी पारुल माथुर को दी जिसके बाद बर्तन कारोबारी विवेक सराफ के करबला स्थित गोदाम में छापेमारी की गई जहां गोदाम से लगभग 13 टन माल जप्त किया गया है। जिसमे एल्युमिनियम, बिजली लाइन का तार, कॉपर की इंजन के पार्ट्स, लोहे के सामान बरामद किया गया है।

सायबर पुलिस और कोतवाली की टीम ने सामान जप्त कर थाने में रखा है और गोदाम संचालक को पकड़ कर पूछताछ कर उससे दस्तावेज मँगाए गए है। गोदाम का दूसरा संचालक टीपू सराफ मौका देखकर मोबाइल बंद कर वहां से भाग गया पुलिस दस्तावेज देखने के बाद आगे की कार्यवाही करने की बात कह रही है की आखिर माल कहा से और कैसे खरीदा गया। पुलिस का कहना है कि इस गोदाम की 2/3 बार पहले भी शिकायत मिल चुकी है और एक पहले भी गाड़ी पकड़ी गई थी जिसके बाद कागजात दिखाने पर गाड़ी छोड़ दी गयी थी। पुलिस ने गोदाम में छाप मार कर पिकअप में भरे एलमुनियम बिजली के तार और कार के इंजन पार्ट्स को ज़ब्त कर कार्यवाही की जा रही है।

Author Profile
Latest entries
Uncategorized23/10/2025शहीदों की शौर्यगाथा को सलाम : पुलिस स्मृति दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह संपन्न
Uncategorized23/10/2025छठ महापर्व की धूम: तोरवा छठ घाट पर उमड़ेगी आस्था की लहर, 60 हजार श्रद्धालु करेंगे सूर्य को अर्घ्य… प्रशासन ने की तैयारी की समीक्षा बैठक
बिलासपुर17/10/2025केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जन्मदिन पर मिला रिकार्ड तोड़ बधाई संदेश और बधाई देने के लिए लोगों का लगा रहा ताता..
प्रशासन16/10/2025दो दिनों में 8 वाहन जब्त: बिलासपुर में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत परिवहन पर कसा शिकंजा