भाजपा नेता (पूर्व पार्षद) का बेटा और उसका दोस्त भूरवा सैम नाबालिग को बंधक बना कर रेप करने के मामले में गिरफ्तार…
बिलासपुर, मई, 24/2022
नाबालिग लड़की को घुमाने के बहाने उसको बॉयज हॉस्टल के रूम में बंधक बना कर 2 घंटो तक उसके साथ रेप करने वाले भाजपा नेता (पूर्व पार्षद) का बेटा और उसके दोस्त को पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद गिरफ्तार कर लाया है।
मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाईन थाना क्षेत्र में रहने वाली दसवीं की छात्रा के साथ रविवार की रात को 2 लड़को ने मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। रविवार की शाम उसकी सहेली ने उसे फोन कर छात्रा को मिलने के लिए राजीव गांधी चौक में बुलाया। छात्रा जब करीबन रात 8 बजे पहुँची तो वहां सहेली को न पाकर उसे फोन किया। तब सहेली ने बताया कि उसके घर वाले उसे घर से बाहर जाने से डांट फटकार रहे हैं इसलिए वह नही आ सकती। छात्रा की सहेली ने कहा कि वह अपने दोस्तों को भेज रही है, व मेरे दोस्त तुझे घर छोड़ देंगे। छात्रा राजीव गांधी चौक पर इंतजार करती रही तब भाजपा नेता व पूर्व पार्षद राजकुमार पमनानी का पुत्र कश्यप कालोनी गली नम्बर-4 निवासी 26 वर्षीय संतोष कुमार पमनानी वहां कार से पहुँचा। उसके साथ कुम्हारपारा करबला निवासी 19 वर्षीय समीर खान उर्फ भुरूवा उर्फ सैम भी था। दोनो ने छात्रा को घर छोड़ देने की बात कही। चूंकि छात्रा जानती थी कि वह उसकी सहेली के दोस्त हैं और उनको सहेली के साथ एक दो बार देखा भी था अतः वह कार में उनके साथ बैठ गयी।
दोनो युवको ने छात्रा को उसके घर न छोड़ कर पुराना बस स्टैंड करबला निवासी ब्वायज हॉस्टल में पहुँचे। यहां उन्होंने छात्रा को हॉस्टल के एक कमरे में ले गए। यहां उन्होंने छात्रा को गाली गलौच करते हुए जबर्दस्ती शराब पिलाया। मना करने पर डराया धमकाया भी व कमरे का दरवाजा बंद कर छात्रा के साथ बारी बारी दुष्कर्म किया। तकरीबन दो घण्टे तक छात्रा को बंधक बना के रखने बाद उसे कार में लेकर वापस महाराणा चौक होते हुए मन्दिर चौक पहुँचे। यहां छात्रा को बदहवास हालत में छोड़ कर भाग निकले।छात्रा बुरी हालत में मंदिर चौक में पड़ी रही। देर रात तक घर न लौटने पर उसके पिता ने जब फोन किया तब छात्रा ने मंदिर चौक में होने की बात कही। तब छात्रा के पिता वहां पहुँच कर उसे घर ले गए। घर पहुँच कर छात्रा ने अपने साथ हुए वारदात की जानकारी घर वालो को दी। कल सोमवार को घर वालो के साथ छात्रा ने कोतवाली थाने पहुँच कर इसकी शिकायत दी। शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म व विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया। गम्भीर मामला होने के चलते सक्रियता दिखाते हुए देर रात कोतवाली पुलिस की टीम ने अपनी तलाश अभियान चलाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनो आरोपियो को अदालत में पेश करने की तैयारी पुलिस कर रही है।
Author Profile
Latest entries
- प्रशासन23/12/2024अवैध प्लाटिंग के खिलाफ शासन और प्रशासन की दोहरी निति… कुदुदंड में कार्रवाई तो बिरकोना के आदिवासी भूमि मामले में कार्यवाही के बाद प्रशासन ने चुप्पी साधी… क्या है माजरा,क्यों नहीं कराई गई एफआईआर… किसने करा दी सेटिंग ?..
- बिलासपुर22/12/2024विधायक सुशांत बनें जेडआरयूसीसी के सदस्य… रेल सेवा संबंधित विषयों पर देंगे सुझाव…
- राजनीति22/12/2024शैलेन्द्र यादव बने भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष…
- Uncategorized21/12/2024बिजली विभाग की मनमानी… 23 दिसंबर को नागरिक सुरक्षा मंच करेगा सीई कार्यालय का घेराव…