बिलासपुर // बिलासपुर शहर की तोरवा पुलिस ने दो मवेशी तस्करों को पकड़ा है । इन तस्करों के पास से 6 मवेशी और एक पिकअप वाहन जप्त किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वे मटियारी से सिलपहरी इन मवेशियों को ले जा रहे थे। जिसके बाद सिलपहरी से इन्हें दूसरे बूचड़खाने ले जाया जाता।पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर हेमुनगर ओवर ब्रिज के पास इन तस्करों की घेराबंदी की। यहां पिकअप वाहन में लालखदान निवासी जैनुल आब्दीन और पेंड्री निवासी साहेब लाल कुर्रे पिकअप वाहन में मवेशियों को भरकर ले जा रहे थे।पुलिस ने जब इन्हें रुकवाया तो वह गोलमोल जवाब देने लगे। कड़ाई से पूछताछ की करने पर आरोपियों ने बताया कि वे मवेशियों को सिलपहरी लेकर जा रहे थे। जिसके बाद वहां से उन्हें उत्तर प्रदेश के बूचड़खाने भेज दिया जाता। पुलिस ने इनके पास से 6 मवेशी और एक पिक अप वाहन जप्त किया है। साथ ही इनके मोबाइल भी बरामद किए हैं जिनके माध्यम से इस तस्करी में शामिल अन्य लोगों की भी पतासाजी की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…