• Fri. Oct 11th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

महिला क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार,एंटी करप्शन ब्यूरों की कार्यवाही ,मालमा सकरी तहसील का ।

सरकारी विभागों में बिना रिश्वत दिए कोई काम नही हो पाता जब तक अधिकारी कर्मचारी के टेबल पर चढ़ावा ना चढ़े तब तक आप अपना काम कराने ऑफिस के चक्कर काटते रहेंगे ऐसा ही एक मामला राजस्व विभाग में आया है जहाँ रिश्वत न मिलने के कारण महिला क्लर्क द्वारा परसदा के रहने वाले ब्रम्हानंद को सकरी तहसील के चक्कर काटना पड़ रहा था आखिर में तंग आकर उसने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में कर दी जहाँ मामले को संज्ञान में लेकर एसीबी ने कार्यवाही करते हुए महिला क्लर्क को रँगे हाथो गिरफ्तार कर लिया है ।

जानकारी के अनुसार परसदा में रहने वाले ब्रह्मानंद साहू ने अपनी पैतृक संपत्ति के रिकॉर्ड दुरुस्ती करण के लिए सकरी तहसील ऑफिस में चक्कर लगाना पड़ रहा था, लेकिन उसका काम नहीं हो रहा था जिस पर महिला क्लर्क मंजू ने काम कराने के लिए ब्रह्मानंद से 10 हजार की मांग की और कहा कि पैसे देने पर उसका काम जल्द ही हो जाएगा,बात मान कर ब्रम्हानंद ने हाँ कर दी और फिर उसकी जानकारी एसीबी को दे दी,गुरुवार को कार्यालय में पैसो के लेनदेन के वक़्त एसीबी की टीम ने छापा मार दिया और महिला क्लर्क को पैसो के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *