• Sun. Oct 13th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन … दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांसे … पिता की अंत्येष्टि में शामिल नही होंगे सीएम योगी …

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का सोमवार सुबह दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया। एम्स के मुताबिक, सुबह 10.45 पर सीएम योगी के पिता ने अंतिम सांस ली। अब शव को पैतृक गांव पंचूर (उत्तराखंड) ले लाया जा रहा है। एम्‍स ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट के निधन की पुष्‍टि कर दी है। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह उन्‍हें लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम पर एंबुलेंस के जरिये उत्तराखंड में पैतृक गांव पंचूर में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही थी। उनकी हालत बेहद गंभीर थी। इस बीच उनका निधन हो गया।

अंत्येष्टि में शामिल नही होंगे सीएम योगी

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पिता की मृत्यु पर उनके अंतिम संस्कार में शामिल नही होंगे,उन्होंने कोरोना महामारी की वजह से ये फैसला लिया है साथ ही अपने परिवार और रिश्तेदारों को अधिक संख्या में भीड़ ना बढ़ाने की भी बात कही है, उन्होंने कहा है कि लॉक डाउन खत्म होने के बाद वो अपने परिवार से मिलने जाएंगे

वेंटिलेटर पर थे आनंद सिंह बिष्ट …

मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले एक महीने से भी अधिक समय से एम्स में भर्ती यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट की हालत पिछले कुछ दिनों से गंभीर हो गई थी, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक, उन्हें किडनी और लिवर की समस्या थी। 89 वर्षीय बिष्ट की तबीयत खराब होने पर उन्हें पिछले महीने मार्च में एम्स में भर्ती कराया गया था। एक महीने से भी अधिक समय से यहां गेस्ट्रो विभाग के डॉक्टर विनीत आहूजा की टीम उनका इलाज कर रही थी। एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक, फिलहाल उन्हें आइसीयू में भर्ती किया गया था और डायलिसिस भी चल रहा था। बता दें कि किडनी जब सही तरीके से काम करना बंद कर देती है, तो ऐसी स्थिति में सपोर्ट के लिए डायलिसिस किया जाता है।

एयर एंबुलेंस से लाए गए थे दिल्ली …

मिली जानकारी के मुताबिक, 89 वर्षीय आनंद सिंह बिष्ट की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें उत्तराखंड में पौड़ी- गढ़वाल जिले के यमकेश्वर के ग्राम पंचूर से एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली के एम्स में लाया गया था। पिछले एक महीने से एम्स के एबी वॉर्ड में भर्ती योगी के पिता का इलाज गेस्ट्रो विभाग के डॉक्टर विनीत आहूजा की टीम के नेतृत्व में किया जा रहा था।

रविवार रात हुई थी ज्यादा तबीयत खराब …

बताया जा रहा है कि रविवार को उनकी अचानक तबीयत फिर से खराब हो गई। इसके बाद से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। इससे पहली तबीयत खराब होने पर उन्होंने पौड़ी-गढ़वाल जिला स्थित जॉलीग्रांट के हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार नहीं होने के बाद एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली ले लाया गया था।

सेवानिवृत्ति के बाद रह रहे थे पैतृक गांव में …

गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट बतौर फॉरेस्ट रेंजर अपनी सेवाएं दे चुके थे। सेवानिवृत्ति के बाद से वह अपने पैतृक गांव में रह रहे थे। बता दें कि योगी आदित्यनाथ संन्यासी होने की वजह से अपने माता-पिता से कम ही मिलते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *