रायपुर // पूर्व छात्रनेता एजाज ढेबर बने रायपुर के नए महापौर । सोमवार को हुए महापौर के चुनाव में एजाज ढेबर को रायपुर नगर निगम का नया महापौर चुना गया है, वे पिछले कार्यकाल में भी पार्षद रहे थे और इस बार निगम चुनाव में वे प्रदेश के सबसे ज्यादा वोटों से चुनाव जितने वाले पार्षद है, महापौर के लिए हुई वोटिंग के बाद मतगणना में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी एजाज ढेबर ने मृत्युंजय दुबे को हरा दिया है। एजाज ढेबर को 41 वोट मिले,वही निर्दलीय प्रत्याशियों ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया, जबकि बीजेपी के पक्ष 29 वोट ही पड़े।
आपको बता दे कि कांग्रेस से महापौर पद के लिए पार्षद प्रमोद दुबे,ज्ञानेंद्र शर्मा और एजाज ढेबर का नाम चल रहा था जिस पर एक राय नही बन पा रही थी लेकिन आज सुबह आखिरकार एजाज ढेबर के नाम पर मुहर लग गई। एजाज ढेबर के महापौर प्रत्याशी बनाये जाने के बाद उनकी जीत सुनिश्चित मानी जा रही थी। वही बीजेपी की ओर से महापौर के लिए पहले चार उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी करते हुए नामांकन भर दिया था। लेकिन बाद में तीन पार्षदों ने अपना नाम वापस ले लिया है। बाद में भाजपा ने महापौर प्रत्याशी मृत्युंजय दुबे को ही बनाया है। लेकिन चुनाव में वो हार गए ,रायपुर निगम में 70 सीट वाली निगम में महापौर के लिए 36 पार्षदों की जरूरत थी।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized15/01/2025वॉर्ड क्रमांक 30 से श्रवण श्रीवास्तव के लिए उठने लगी कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने की मांग, वार्ड के लिए श्रवण की जनप्रतिनिधि के रूप में बनी है पहचान…
- Uncategorized15/01/20252 हजार करोड़ के चर्चित शराब घोटाले में पूर्व मंत्री को ED ने किया गिरफ्तार… बेटे से भी हुई पूछताछ….
- अपराध14/01/2025बड़ी खबर : शराब भट्टी की कैश वैन से बड़ी लुट… गार्ड को गोली मार लाखों लुट ले गए बदमाश… जिले में नाकेबंदी…
- राजनीति14/01/2025कांग्रेस ने जारी की 3 जिलाध्यक्षों की सूची… अभी कई जिलों के सूची का इंतजार…