बिलासपुर // सोमवार को महापौर राम शरण यादव ने चिंगराजपारा कश्यप मोहल्ला वार्ड क्रमांक 54 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं लोगों से चर्चा की। लोगों ने पानी निकासी के लिए नाली निर्माण कि मांग की। इस पर मेयर ने क्षेत्र के पानी निकासी के लिए कार्ययोजना तैयार करने जोन कमिश्नर को निर्देशित किया।
मेयर ने गणेश चौक कश्यप मोहल्ला से लेकर बड़े नाला सहित पूरे कश्यप मोहल्ला क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्र में पानी निकासी की बड़ी समस्या स्थानीय लोगों ने बताई। लोगों ने क्षेत्र के पानी निकासी के लिए सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण करने की मांग की। इस पर मेयर रामशरण यादव ने लोगों की मांग के अनुरूप कार्य करने जोन कमिश्नर राजकुमार मिश्रा को निर्देशित किया। उन्होंने नाली निर्माण के मार्ग पर आने वाली भूमि के मालिकों से बात कर नाली निर्माण करने के लिए सहयोग करने की बात कही। इसी तरह क्षेत्र में नाली सफाई नहीं होने की बात सामने आई, जिस पर मेयर ने तत्काल क्षेत्र के सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान सभापति शेख नजीरुद्दीन, वार्ड पार्षद रामप्रसाद साहू, पूर्व पार्षद भागीरथी साहू, संतोष साहू, कमल कश्यप, शेर सिंह कश्यप, शिव यादव, राजकुमार साहू, पार्षद बजरंग बंजारे, शिव केवर्त, हितेश यादव एवं स्थानिय जनप्रतिनिधि सहित मोहल्ले के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान अशोक विहार फेस 2 में अवैध प्लाटिंग होने की जानकारी क्षेत्र के लोगों ने मेयर रामशरण यादव को दी। इस पर मेयर ने जोन कमिश्नर आरके मिश्रा को एसडीएम एवं रजिस्ट्रार को पत्र लिख अवैध प्लाटिंग की रजिस्ट्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized10/07/2025बड़ी ख़बर : प्रदेश में पहली बार 22 आबकारी अधिकारी सस्पेंड… शराब घोटाले में गिरी गाज…
Uncategorized10/07/2025अवैध प्लाटिंग पर लगाम लगाने निगम ने 6 जमीनों की रजिस्ट्री पर रोक लगाने उप पंजीयक को लिखा पत्र…
बिलासपुर09/07/2025अष्टांग योग के आठ प्रहर आभासी सत्र के तीसरे भाग का उद्घाटन सत्र… एयू और रासेयो के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित…
Uncategorized09/07/2025आबकारी की छापेमार करवाई में पकड़ाए 9 कोचिए… 192 लीटर शराब और 255 किलो लहान जप्त…