शिक्षा विभाग में मनचाही पोस्टिंग के नाम पर भ्रष्टाचार करने वाले गिरोह का भांडाफोड़ हुआ है मामले में 2 शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया है… आरोपियों से चयनित शिक्षकों की लिस्ट, मोबाइल और 18 हज़ार नकद रकम जप्त किया गया है….. आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है…. आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है कई बड़े लोगों के संलिप्तता होने का मामले में खुलासा हो सकता है….
बिलासपुर, फरवरी, 05/2022
बीते दिनों शिक्षा विभाग में चयनित शिक्षकों की पोस्टिंग के नाम पर लेनदेन का एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें शिक्षक नंद कुमार साहू द्वारा मनचाही जगह पोस्टिंग के लिए ₹90 हज़ार की मांग की जा रही थी। ऑडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। आनन फानन में संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग बिलासपुर ने कार्रवाई करते हुए शिक्षक नंदकुमार साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। हालंकि, इस दौरान वायरल ऑडियो पर रेंज आईजी रतनलाल डांगी ने भी संज्ञान लिया और एसपी को इसके जांच के निर्देश दिए। जिसके बाद एसपी ने एडिशनल एसपी गरिमा द्विवेदी को जांच का जिम्मा सौंपा और विस्तृत जांच के निर्देश दिए। जांच के दौरान वायरल ऑडियो के आधार पर जांजगीर-चांपा जिले के सोठी निवासी प्रार्थी शिक्षक ने बताया कि, वे शिक्षा विभाग में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं। वर्ष 2019 में शिक्षा विभाग में व्यापम द्वारा शिक्षक के पद का विज्ञापन निकला था। जिसमें उनकी पत्नी ने फॉर्म भरा था, फॉर्म में उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी दिया था, जिसके बाद 20 जनवरी को चयनित सूची में नाम आने के बाद उनके मोबाइल नंबर पर फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम शिक्षक नंदकुमार साहू बताते हुए पोस्टिंग के लिए प्रार्थी से 85 हजार की मांग की और सेटिंग कराने का दावा किया। इस दौरान बार-बार दबाव देने के बाद प्रार्थी ने दो किस्तों में करीब 85 हज़ार रुपए उसे दे दिए।

बताया जा रहा है प्रार्थी ने इसके बाद लेनदेन का ऑडियो वायरल कर दिया। जिसके बाद शिक्षा विभाग और पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया। जांच के बाद अब पुलिस ने शिक्षक नंदकुमार साहू और योगेश पांडे को गिरफ्तार किया है। आरोपी शिक्षकों से पूछताछ में पता चला है कि, कमीशन के लालच में चयनित शिक्षकों का लिस्ट लेकर उनके मोबाइल नंबरों में संपर्क कर मनचाही जगह पोस्टिंग दिलाने का लालच देकर वे अभ्यर्थियों से अवैध वसूली कर रहे थे। आरोपियों से चयनित शिक्षकों की सूची और ₹18 हज़ार नगद बरामद किया गया है। आरोपी शिक्षकों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Author Profile
Latest entries
Uncategorized22/12/2025न्यायधानी को मिला दूरदर्शी नेतृत्व, विकास के नए अध्याय की शुरुआत… आईएएस प्रकाश कुमार सर्वे ने संभाली नगर निगम की कमान, स्वच्छता-अरपा उत्थान को दी सर्वोच्च प्राथमिकता…
बिलासपुर20/12/2025विजय केशरवानी की पहल रंग लाई: मोपका–सेंदरी बाईपास का ई-चालान कैमरा बंद, ग्रामीणों को मिली राहत बिलासपुर।
Uncategorized17/12/2025भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार, बोदरी नगर पंचायत की CMO भारती साहू सहित बाबू पकड़े गए… सरकारी दफ्तर में खुलेआम सौदा..12 हजार की रिश्वत ने खोल दी पोल….
अपराध17/12/2025नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार…
