बिलासपुर // पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी व पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल की उपस्थिति में बिलासपुर रेंज के सभी जिलों बिलासपुर, मुंगेली , गौरेला पेंड्रा मरवाही रायगढ़ जांजगीर चांपा, कोरबा के राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों व विवेचको के लिए साइबर अपराध से जुड़े वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसकी औपचारिक शुरुआत बिलासपुर स्थित बिलासागुड़ी से आईजी रतन लाल डांगी के द्वारा किया गया।

वेबिनार का आयोजन HDFC बैंक की पहल पर किया गया है। साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन द्वारा सभी बिन्दुओ मे विस्तृत व सूक्ष्मता से जानकारी दी गयी। इस दौरान बैंक के अधिकारियों ने भी पुरे समय तक उपस्थित रहकर कार्यक्रम की सफलता के लिए सार्थक प्रयास किया।

आज के परिदृश्य में साइबर अपराधों मे अन्वेषण अत्यंत प्रासंगिक हो गया हैं। बिलासपुर पुलिस द्वारा पूर्व मे साइबर जागरूकता के लिए साइबर मितान अभियान भी वृहद रूप से चलाया गया था जिसमे जनता ने अपनी सहभागिता भी दी थी। आज के वेबिनार में थानों के जांच अधिकारियों को बैंक फ्रॉड और अन्य ऑनलाइन लेनदेन के फ्रॉड के संबन्ध में विवेचना के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई।ताकि पुलिस ऐसे मामलों में पीड़ित की शीघ्र मदद कर सके।
Author Profile
Latest entries
राजनीति26/10/2025राज्योत्सव में पीएम मोदी का आगमन तय! भाजपा ने झोंकी ताकत, बिलासपुर में बैठकों का दौर तेज
बिलासपुर26/10/2025“अरपा तट पर गूंजी श्रद्धा की गूंज: छठ माता के भक्तों ने की महाआरती, मांगा सुख-शांति का आशीर्वाद
Uncategorized23/10/2025शहीदों की शौर्यगाथा को सलाम : पुलिस स्मृति दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह संपन्न
Uncategorized23/10/2025छठ महापर्व की धूम: तोरवा छठ घाट पर उमड़ेगी आस्था की लहर, 60 हजार श्रद्धालु करेंगे सूर्य को अर्घ्य… प्रशासन ने की तैयारी की समीक्षा बैठक
